शिमला।जिला के ठियोग, रोहड़ू और शिमला से 24 से 27 जून तक 14 व 15 साल की उम्र की तीन लड़कियां गायब हो गई हैं।
रोहड़ू में एक व्यक्ति ने एफआइआर दर्ज कराई है कि उसकी 15 साल बेटी स्कूल गई थी लेकिन शाम को वह घर नहीं लौटी। उसने उसे अपने रिश्तेदारों व जानने वालों के बीच तमाम जगह तलाश की लेकिन उसका अता पता नहीं लगा।उसने स्कूल टीचर से भी पूछा तो उसे बताया गया कि वह तो स्कूल ही नहीं आई है।
उसने संदेह जताया है कि कोई उसकी बेटी को ले गया हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है व मामले की छानबीन की जा रही हैं।
दूसरा मामला सहारनपुर के एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है रोजाना की तरह उसकी 14 साल बेटी 2 6 जून को सामान बेचने ठियोग बाजार गई थी व दोपहर को खाना खाने डेरे में आ गई थी। लेकिन शाम को डिनर करने के बाद वह ब्रेड लाने बाजार गई लेकिन वह वापस नहीं लौटी ।उसने संदेह जताया है कि कोई उसकी बेटी को बहला-फुसला कर कहीं ले गया हैं। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही हैं।
तीसरा मामला न्यू शिमला थाने का है। एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी बेटी 26 जून को कहीं चली गई व अब तक लौटी नहीं हैं। उसने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस छानबीन कर रही हैं।
(20)