शिमला। दोपहर बाद करीब 3 बजे पुलिस स्टेशन भरमौर के तहत दुर्गेठी नामक स्थान से 300 मीटर आगे डकोग की तरफ एक गाड़ी न एचपी 46 -5050 के ऊपर पहाडी की तरफ से एक गाय गिर गई जिस कारण से गाड़ी का चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी रावी नदी में गिर गई ।
इस हादसे में गाड़ी में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग,गृहरक्षक और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य चलाया। मौके पर पता चला कि इस गाड़ी में पवन कुमार और उसकी पत्नी जो सुबह सात -आठ बजे चंबा अस्पताल के लिए आए थे और वापस अपने घर रहेला जा रहे थे दुर्गेठी के पास एक जेसीबी ड्राइवर ने देखा कि एक गाय पहाड़ी के ऊपर से गिरी और गाड़ी के बोनट और चालक के ऊपर आ गई जिससे चालक हड़बड़ा गया और गाड़ी सीधा रावी नदी में गिर गई । बचाव कार्य किया गया । चालक पवन कुमार का शव तो निकाल लिया गया है लेकिन उनकी पत्नी अनीता देवी के शव की जताया की जा रही है। यह गाड़ी यह राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 70 से 75 मीटर नीचे नदी में गिरी है। पवन कुमार के शव का पोस्टमार्टम भरमौर अस्पताल में करवाया जा रहा है ।
उधर , जिला शिमला के रामपुर के समीप ज्यूरी के समीप सबह एक सड़क हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ज्यूरी पुलिस के मुताबिक सुबह प्रेम सिंह नामक लामा किन्नौर से रामपुर की ओर कार नंबर एचपी 22-1621 में आ रहे थे।वह कहीं शादी में जा रहे थे। ज्यूरी के समीप इनका कार से नियंत्रण खो गया और कार सड़क से लुढ़क कर करीब दो हजार फुट नीचे चली गई। पुलिस के मुताबिक किन्नैर के रहने वाले प्रेम सिंह बीच में ही ढांक में छिटक कर बाहर गिर गए। हादसे की जानाकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य चलाया व रामपुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
उधर आज सुबह जिला के मतियाना के पास एक मकान के अचानक धड़ाम से गिर जाने से उसमें काम कर रहे पांच मजदूर बाल-बाल बच गए। इन पांचों नेगिरते हुए मकान से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है। इन्हें हल्की चखेटें आई है व खतरे से बाहर है। हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ।पुलिस के मुताबिक रौणी मतियाना में एक मकान में सेब की पेटियां स्टोर कर रखी हुई थी व मजदूर यहां पर सेब की पेटियों को निकाल व रखा रहे थे। इस बीच अचानक पूरा मकान एक दम जमींदोज हो गया व यहां काम कर रहे मजदूरों ने छलांग लगा दी और उनकी जान बच गई। इस हादसे में लाखों रुपए का सेब तबाह हो गया है।
इसके अलावा जिला के शिलारू में आज दोपहर को एक विशालकाय चटटान खिसक कर हिंदुस्तान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई और बड़े वाहनों के लिए यह राजमार्ग बंद हो गया है। इस राजमार्ग से यहां पर छोटे वाहन भी बउ़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। इस चटटान के राजमार्ग पर आन के बाद जिला प्रशासन ने तमाम तरह मी मशीनरी इसे हटाने के लिए काम पर लगा दी थी।
(89)