शिमला।महिला पुलिस थाना बददी ने नाबालिग का अपहरण कर कार में बलात्कार करने के एक मामले में बीते रोज गिरफतार किए गए एक किशोर समेत दो लोगों में एक एक आरोपी 23 साल के मनीष को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है जबकि दूसरे किशोर आरोपी को बाल सुधार गृह सोलन भेज दिया गया है।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को आज नालागढ़ में अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड मांगा। अदालत ने इनमें से एक को तीन दिन का पुलिस रिमांड दे दिया।
बददी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को बददी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी के इन दो युवकों ने एक लड़की को जबरन उठाया व कार में इधर- उधर घुमाते रहे। बाद में कार को एक सुनसान जगह पर ले गए । वहां पर नाबालिक लड़की की इज्जत से खिलवाड़ किया । शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 354बी, 376, 323, 506, 34 और पोक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया व आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी थी ।
जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी पहले यमुनानगर चले गए। फिर जगाधरी की तरह निकल गए। पुलिस की टीमों ने इनका लगातार पीछा किया और इन दोनों को गिरफतार कर लिया । ये दोनों बाहरी राज्यों के है लेकिन एक अरसे से बददी में ही रहते है। इनमें से एक निजी क्षेत्र में नौकरी करता है । पुलिस के मुताबिक यह लड़की को जानते थे ।
(51)