रजनीश शर्मा
हमीरपुर। बीती रात को हमीरपुर पुलिस की ओर से चिटटे के साथ पकड़े गए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एवं भाजपा नेता अनिल भाटिया के बेटे कुणाल भाटिया व दूसरे आरोपी रोहित शर्मा को स्थानीय अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने इन्हें शाम को सीजेएम कांता वर्मा कर अदालत में पेश किया और अदालत ने दोनों को रिमांड भेज दिया।
याद रहे कुणाल भाटिया दो दिन पहले ही 18 साल का हुआ था व उसे जन्मदिन पर 19 लाख की गाड़ी खरीद कर दी गई थी। लेकिन दो दिन बाद वह जेल पहुंच जाएगा यह किसी ने भी सोचा नहीं था।
बीती रात को पुलिस ने हमीरपुर नादौन एनएच पर स्थित रॉयल होटल में दबिश देकर कुणाल व रोहित को 32 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। रोहित शर्मा ऊना के बाबा बडोह का रहने वाला था। ये दोनों काफी दिनों से नशे के व्यापार के लिए पुलिस की रडार पर थे। बताया जा रहा है कि यह होटल भी भाजपा नेता के भाई है जिसे आगे लीज पर दिया गया है । इस हाई प्रोफाईल नशा व्यापारी को पकड़ हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । ये लोग सलासी के रॉयल होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार देर सायं को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के बाद होटल में छापा मार गिरफ़्तार कर लिया । मामला हाइप्रोफाइल है तो मामले की छानबीन एसपी अर्जित सेन, डीएसपी हितेश लखनपाल एवं एसएचओ संजीव गौतम स्वयं कर रहे है।
पुलिस के मुताबिक कुणाल से नशे की खेप लेने केलिए रोहित इस होटल में आया था । पहले पुलिस ने उसे पकड़ा व उससे पूछताछ करने के बाद कुणाल को दबोचा गया। सूत्रों के मुताबिक पहले मामले को रफादफा करने की भी कोशिश हुई लेकिन सोशल मीडिया पर मामला छा गया तो पुलिस के हाथ पांव बंध गए।
पुलिस टीम ने सलासी स्थित इस होटल के रूम नंबर 205 की तलाशी ली तो ये दोनों युवक संदिग्ध हालत में पाए गए। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। इसके बाद पुलिस ने कमरे की व इन दोनों की तलाशी ली तो उनसे 32 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आज दोपहर बाद इन्हें अदालम में पेश किया गया। समझा जा रहा है कि पूछताछ में कई कुछ निकलेगा व हमीरपुर के भाजपा के तमाम बड़े नेता खामोश हो गए है। वहां सन्नाटा छाया हुआ है।
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इन तीनों को नौ सितंबर तक का पुलिस रिमांड मिला है। जांच जारी है व जांच में अगर नयश कुछ सामने आया तो अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस को एक अरसे से पुख़्ता सूचना मिल रही थी कि होटल में नशे का व्यापार होता है।
(6)