शिमला।चंबा में रावी के किनारे आतंकियों की मूवमेंट को लेकर सीअारपीएफ से मिले खुफिया इनपुट के बाद हिमाचल पुलिस ने कठुआ से हिमाचल की ओर आने वाले सभी रास्तों को निगरानी में ले लिया है। इन आंतकियों की टोह लेने के लिए आईआरबी के जवानों को तादाद बढ़ा दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को अपने संवादददाता सम्मेलन में डीजीपी संजय कुमार ने दी ।
डीजीपी ने कहा कि आतंकियों की तलाश में पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है।
डीजीपी ने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हैऔर कोई गैंग सक्रिय नहीं है व न ही कोई संगठित अपराध हो रहा है। उन्होंने मंदिरों में हो रही चोरियों और नशीले पद्धार्थों के कारोबार में किसी नेता और अधिकारी केसंरक्षण होने को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मंदिरों से होने वाली चारियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि
(0)