शिमला।नगर निगम क्षेत्रों में इस वित वर्ष यानी 2025-26 में दस खेल मैदान बनाने का वादा किया गया हैं। इसके लिए पांच करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया हैं। इसके अलावा जिन जिन वार्डों में जगह मिलेंगी वहां पर भी खेल मैदान बनाए जाएंगे।
याद रहे शिमला शहर में जगह की कमी है और खेल मैदानों के निर्माण की मांग लंबे अरसे से उठती रही हैं।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने आज नगर निगम के आगामी बजट को सदन में पेश किया। अपने बजट भाषण में महापौर ने कहा कि
कनलोग के समीप आवासीय कालोनी का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया है व इसके लिए साढ़े तेरह करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। ।
भरियाल में आठ करोड़ से ज्यादा की रकम से गीले कचरे से गैस बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। इस सयंत्र से खाद भी निकलेगी जिसे नगर निगम बेचकर आय हासिल करेगा।
(17)