शिमला/कांगड़ा । पंजाब के अमृतसर से देवभूमि हिमाचल प्रदेश के उना स्थित मशहूर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी से वापस जिला कांगड़ा के दूसरे मशहूर शक्ति पीठ ज्वालामुखी में देवी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस के सड़क हादसे का शिकार होने से उसमें सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 30 के करीब यात्री जख्मी हुए है जिसमें अधिकतर को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया हैं। हादसा ढलियारा के समीप हुआ हैं।
हादसा सुबह के वक्त हुआ हैं। ये श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर में मत्था टेकने के बाद ज्वालामुखी में मां ज्वाला के दर्शन करने आ रहे थे। लेकिन रास्ते में बस सड़के के नीचे लुढक गई। न्यू मालवा ट्रैव्ल्ज की इस बस के हादसाग्रस्त के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य चलाया । लेकिन तब तक दस लोगों की लाशें इधर-उधर बिखर चुकी थी। हादसे में बचे यात्री अपने साथियों की लाशें अपने आस-पास देखकर सदमे में आ गए। स्थानीय लोगों व सरकारी अमले ने उन्हें जैसे-कैसे संभाला व अस्पताल पहुंचाया ।
एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने कहा कि घायलों को देहरा व टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस के मुताबिक अधिकतर यात्री अमृतसर के कारोबारी व उनके परिवार के सदस्य थे। हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के निधन पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शोक व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को हिदायतें दी हैं कि प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। पिछली साल भी ज्वालामुखी में आ रहे यात्रियों में से सात श्रद्धालुओं की ऐसे ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी । ये सारे अमृतसर के ही थे।
(0)