शिमला। मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आज यहां वरिष्ठ पत्रकार संजय ठाकुर की ओर से ज्योतिश शास्त्र पर लिखी पुस्तक ‘अन्तधवि’ का विमोचन किया।
इस मौके पर सुक्खू ने संजय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक पाठकों को ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न आयामों से परिचित करने में सहायक सिद्ध होगी।
पुस्तक के लेखक संजय ठाकुर ने कहा कि ‘अन्तधवि’ ज्योतिष की साधारण किताब नहीं है बल्कि इसमें ज्योतिष शास्त्र का वैज्ञानिक आधार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रतिपादित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अन्तधवि जीवन की परतों को खोलने वाली कृति है। इसमें जीवन पर पड़ने वाले विभिन्न प्राकृतिक प्रभावों के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।यह कृति कहती है कि प्रेम धरती पर मानव-मन की सबसे सुखद अनुभूति है जो स्वार्थ की सीमाओं से बहुत परे है।यह अलौकिक भी है,पारलौकिक भी और लौकिक भी जो ईश्वरीय प्रेम,दैवी प्रेम और प्रणय, स्नेह व वात्सल्य जैसे मानवीय प्रेम के रूप में व्याप्त है।
प्रेम के इन सभी रूपों के होते हुए भी सर्वोपरि तो प्रेम ही है जिसका वास्तव में कोई रूप नहीं, कोई प्रकार नहीं।यह स्थितिजन्य नहीं है, परिस्थितिवश भी नहीं और बलात भी नहीं।
संजय ने दावा किया कि अन्तधवि ज्योतिष की सामान्य पुस्तक नहीं है बल्कि इसमें ज्योतिष के ज्योतिषीय वैज्ञानिक आधार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रतिपादित किया गया है। इस पुस्तक में ज्योतिष के व्यावहारिक पक्ष को भी उजागर किया गया है।यह पुस्तक कहती है कि ज्योतिष पूरी तरह वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है और इसे निश्चित रूप से जीवन का सम्बल बनाया जा सकता है।
यह कृति स्पष्ट करती है कि जिस प्रकार जीवन की एक सीमा है उसी प्रकार प्रारब्ध के प्रभाव की भी एक सीमा है। प्रत्येक मनुष्य का पहला और अन्तिम कर्त्तव्य यही होना चाहिए कि वह उस सीमा के पार जाने का प्रयास करता रहे। वास्तव में यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
(8)