शिमला। जिला किन्नौर में निर्माणाधीन कानम स्टेडियम के काम के दौरान छठी कक्षा के छात्र पर पत्थर गिरने से इस छात्र की दोनों टांगे बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं। आकाश नाम का यह छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का छात्र था । सांय सवा तीन बजे के करीब इस पर पत्थर गिर गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानम में दाखिल कराया गया हैं।
प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उसे कानम से रिकांगपिओ को रेफर कर दिया गया हैं। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं। उधर, पुलिस ने स्टेडियम का काम कर रहे ठेकेदार हिम्मत नेगी के खिलाफ पूह थाने में एफआइआर दर्ज कर दी हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफतारी नहीं हुई । पुलिस के मुताबिक छानबीन जारी हैं।
उधर, तहसीलदार मूरंग घटना की जानकारी मिलने पर कानम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्र के परिजनों को पांच हजार की फोरी राहत मुहैया कराई हैं। लोक संपर्क अधिकारी किन्नौर ममता नेगी के मुताबिक छात्र को सवा पंच बजे के करीब रिकांगपिओ को रेफर किया गया हैं। संभवत: उसे वहां से राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल को न रेफर कर दिया जाए। घायल छात्र नेपाली मजदूर का बेटा हैं।
(0)