शिमला। जिला मंडी में जेबीटी छात्रों ने जेबीटी भर्ती में बीएड धारकों को शामिल करने के खिलाफ हल्लाबोल दिया हैं।
आज मंडी में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज; देवधार, मंडी, अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन नेरचौक, करिश्मा एजुकेशन सेंटर डडोर, विजय मेमोरियल कॉलेज बडसू के जीबीटी प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और नारेबाजी की। ये तमाम छात्र-छात्राएं जेबीटी भर्ती में बीएडी धारकों को शामिल करने का विरोध कर रहे थे।
जेबीटी बेरोजगार संघ मंडी के जिला उपाध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर ने कहा कि मंडी प्रारंभिक जिला उप निदेशक की ओर से शुरू की गई जेबीटी भर्ती में बीएएड धारकों को शामिल करना गलत हैं। इससे पूर्व भी नवम्बर माह में जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जेबी टी टेट की अधिसूचना में बी एड उम्मीदवारों को बैठने का मौका दिया था। उस समय हाईकोर्ट ने इस अधिसूचना पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही जेबी टी बनाम बी एड केस सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर है। अभ्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग का जे बी टी की बैच वाइज भर्ती में बी एड उम्मीदवारों को इस तरह मौका देना गलत है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को कोई संशोधन नहीं किया है और सरकार की ऐसी कोई मंशा भी नहीं लग रही है। ऐसे में सरकार मामले पर राज्य के 40हजार जे बी टी प्रशिक्षुओं के हित में निर्णय ले। प्रशिक्षुओं का आरोप कि इससे पहले भी जे बी टी बैच वाइज भर्ती में जम्मू कश्मीर से ईटीटी के फर्जी डिप्लोमा लाकर कईयों ने नौकरी ली हैं।
इससे संबंधित केस भी हाईकोर्ट में लंबित पड़ा है। कुशाग्र ने कहा कि कक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय राज्य कमेटी के आह्वान पर लिया गया है और मांगें पूरी न होने की दिशा में आगमी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी जिसमें बड़ी रैली और भूख हड़ताल आदि से भी कोई गुरेज़ नहीं किया जायेगा।
#JBT#warpath# BEd# Mandi#deputy Director# bycott #classes
(9)