शिमला। लोगों की जिंदगी की कीमत पर व ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए राजधाानी शिमला में सड़े गलेे व फंगस लगे चिकन की स्मग्लिंग का खुलासा हुआ है। चिकन की संदेहास्पद क्वालिटी को देखते हुए बाहर से स्मग्लिंग कर लाई गई करीब पौने चार क्विंटल की इस खेप को नष्ट कर दिया गया है।
पिछली रात को किसी ने खुफिया जानकारी भेजी कि शिमला मे एक वैन द्वारा इस चिकन की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर कार्राई करते हुए निगम के डिप्टी मेयरटिकेंद्र पंवर की अगुवाई में निगम केअफसरों ने सब्ज़ी मंडी मे एक चिकन की दुकान पर छापेमारी की और शिमला मे चोरी-छिपे लाया गया 387 किलो अवैध बरामद किया। छापे की इस कारवाई मे दुकान मेंं मिले इस चिकन को सड़ी हुई हालत मे पाया गया । निगम के अधिकारियों द्वारा चिकन के सैंपल भरे गये जिन्हे वेटरनरी लैब भेज दिया गया है, बाकी बरामद चिकन को निगम अधिकारियों के सामने नष्ट कर दिया गया।मौके पर कब्जे में लिए चिकन की स्िथति को देखकर लगता था कि ये चिकन मरे हुए मुर्गे व मुर्गियों का है।इसे सस्ते दामों में पड़ोसी राज्योंं से लाया गया होगा।अफसरों को संदेह है कि ये चिकन संक्रमित हो सकता हैं।
गौर हो कि निगम खुले में काटे गए चिकन को शहर में बेचने पर पाबंदी लगा चुका है। पंवर ने कहा कि निगम इस तरह किसी भी तरह के चिकन को बेचने की इजाजत नहीं देगा।उन्होंने कहा कि सेंपल उठाए गए हैं अगर इनमें सक्रमण होगा तो कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।
रेड पार्टी में गए वेटरनरी चब्लिक हेल्थ अफसर नीरज मोहन ने कहाा कि लिए गए सेंपलों की जांच रिपोर्ट तीन चार दिनों में आ जाएगी।उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(0)