शिमला। 12 सालों से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाते आ रहे एसएमसी शिक्षकों ने अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया व जमकर नारे की। ये शिक्षक सुबह से ही चौड़ा मैदान में एकत्रित होने लगे व दोपहर तक इनका आना जारी रहा।
इनमें कई महिला शिक्षक तो अपने नन्हें लाडले संग प्रदर्शन में पहुंची थी व मांग एक ही थी कि उन्हें 12 नियमित किया जाए।शिक्षकों का कहना था कि वो पिछले 12 सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे है व अब तेरहवां साल शुरू हो गया है लेकिन उनको नियमित करने को लेकर किसी भी सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।
एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा व निर्मल कुमार ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह आज अपनी मांगों को मनवाकर ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि वह उन्हें सड़कों पर अपना आंदोलन लंबा चलाने को मजबूर न करें। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।
प्रदर्शन के बाद इन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने का कार्यक्रम था।
शिक्षकों का कहना है उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर शिक्षा मंत्र रोहित ठाकुर की ओर से लगातार भरोसा दिलाया जाता रहा कि कोई समाधान निकाल दिया जाएगा। तीन मंत्रियों की उप समिति भी बनाई गई । इस समिति ने अपनी रपट भी सौंप दी है लेकिन रपट में क्या हैं इस बावत किसी को कुछ पता नहीं हैं।
यहां देखें विरोध- प्रदर्शन की चंद तस्वीरें-:

(359)






