पिछल्ले 24 घंटों में तीन हादसे 11 मौतें
नाहन/शिमला। जिला सिरमौर के संगड़ाह थाने के तहत सुबह आठ बजे के करीब डीएवी
ददाहू स्कूल आ रहे बच्चों की बस के हादसाग्रस्त हो जाने इसमें सवार छह बच्चों की
दर्दनाक मौत हो गई हैं जबकि दर्जन भर के करीब घायल हुए हैं। मृतक नौनिहालों की उम्र चार से चौदह साल के बीच है।
एसएचओ संगड़ाह के मुताबिक घायलों में से सात बच्चों को नाहन अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया हैं। इनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई । दोपहर बाद पांच बजे तक चालक समेत सात मौतें हो चुकी थी।
पुलिस के मताबिक तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों व चालक ने रेणुका अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में संगड़ाह के गांव के रजाणा के बिजेंद्र ठाकुर के आठ साल के पुत्र अभिषेक व उनकी छह साल की बेटी संजना के अलावा इसी गांव के दस साल के नितिश भी शामिल हैं। बिजेंद्र ठाकुर के दोनों बच्चों की इस हादसे में जानें चली गई हें। इसके अलावा गांव घाटों के गोपाल शर्मा के सात साल के बेटे आदर्श र्श्मा,गांव चसौती मैना के राजकुमार के यूकेजी में पढ़ने वाले पांच साल के नौनिहाल समीर और गांव खेगुआ के बाबाूराम के 14 साल के बेटे कार्तिक की रेणुका को अस्पताल को लाते हुए मौत हो गई। चालक रामस्वरूप की मौत भी रेणुका में ही हुई हैं। इसके अलावकंडक्टर समेत 13 बच्चों का इलाज चल रहा हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने पिछल्ले साल नूरपुर में हुए हादसे की याद दोबारा ताजा कर दी हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे संगड़ाह, रेणुका और नाहन में हाहाकार मच गया।
बच्चों के परिजन ही नहीं तमाम लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े । यह स्कूली बस
सड़क से काफी नीचे खाई में गिरी है व गाड़ी के कई टुकड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों व
पुलिस ने बचाब कार्य चलाया लेकिन तब तक छह बच्चों समेत सात की मौत हो चुकी थी।
उधर बीती रात को आठ बजे ठियोग चौपाल सड़क पर देहा पुलिस चौकी के तहत तेज
रफतार पिकअप के पेड़ से टकरा जाने के बाद उसमें सवार चार में तीन युवकों की मौके
पर ही मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह जख्मी हुआ हैं। मृतकों में दो ठियोग के पास गांव सतोग के व एक जिला सिरमौर के राजगढ़ का रहना वाला था।
बीती रात को ये लोग चौपाल से सैंज की ओर आलू के बीज बोरियों से भरी पिकअप में आ रहे थे। लेकिन देहा चौकी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर यह पेड़ से टकरा गई । इस हादसे में सतोग गांव के दिनेश व प्रताप और राजगढ़ के मजगांव के शिवराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजगढ़ के प्रमोद को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें पहले ठियोग अस्पताल में भती कराया गया व बाद में उन्हें राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल को रेफर कर दिया गया।
ठियोग थाना पुलिस के मुताबिक पिकअप की इतनी ज्यादा रफतार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों लाशों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया हैं। जिला बिलासपुर में हुए एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं।
(4)