शिमला। बीती रात को सिरमौर के तलांगना गांव में हुए भीषण अग्निकांड में चौपाल के खुमडा गांव के लोकेंद्र का पूरा परिवार जिंदा जल गया।
इस भीषण अग्निकांड में चौपाल के लोकेंद्र की पत्नी कविता, दो पुत्रियां सारिका व कृतिका के अलावा पुत्र कृतिक जिंदा जल गए व नौहराधार के गांव तलांगना में बतौर मेहमान गए थे।
बीती रात को यहां मोहन सिंह के मकान में भीषण आग लग गई व आग की चपेट में लोकेंद्र समेत उनका पूरा परिवार चपेट में आ गया।
इसके अलावा इस अग्निकांड में राजगढ़ के टपरोली गांव के नरेश व उनकी पत्नी तृप्ता भी जिंद जल गई।
जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र को किसी तरह घायलावस्था में निकाल लिया गया लेकिन वो भी 50 फीसद से ज्यादा झुलस चुके थे। उन्हें ईलाज के लिए चंडीगढ रेफर किया गया है। उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है।
इस भीषण अग्निकांड के बाद चौपाल के खुमड़ा गांव ही नहीं पूरे प्रदेश में मातम छा गया।
इससे दो दिन पहले ही जिला सोलन के अर्की में भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें दो परिवारों के दस लोग जिंदा जल गए थे।
(46)




