शिमला। प्रदेश हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद राजधानी में फैले पीलिया के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यालय में जाकर बोर्ड के सदस्य सचिव विनीत कुमार से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ करनी गई पुलिस की टीम को कार्यालय में उनके कमरे में जाने से पहले चिट देने को कहा गया।
उधर, प्रदेश हाईकोर्ट ने आईएफएस अफसर विनीत कुमार को अदालत में झूठी रिपोर्ट देने पर शोकॉज नोटिस दिया है। शहर में फैले पीलिया पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है।एसपी संदीप धवल की अगुवाई में बनी एसआईटी अभी तक इस राज से पर्दा नहीं उठा पाई है कि इस कांड में ठेकेदार और अफसर ही शामिल है या राजनीतिक लोग भी शामिल है।
ये समझ नहीं आ रहा है कि सरकार के अफसर जिसमें मौजूदा आईएएस अफसर सचिव अनुराधा ठाकुर भी शामिल है,अदालत में गलत जानकारी क्यों दे रहे है।उन पर किसका दबाव है,और ये दबाव किसको बचाने के लिए है। इसके अलावा सवाल ये भी है दबाव डालने वालों ने क्या किसी को भारी रिश्वत दी है अगर दी है तो वो कौन है।
(1)