शिमला।डीए और एरियर की मांग को लेकर आंदोलनरत सचिवालय सेवा कर्मचारी यूनियन के नेताओं को सुक्खू सरकार ने शो काज नोटिस थमा दिया हैं। यूनियन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि कारण बताओ नोटिस भेजा है।
उधर कर्मचारियों का कहना है कि सरकार डीए और एरियर तो दे नहीं रही है अगर हकों की मांग की जाए तो शो काज नोटिस थमा रही है। विधानसभा सत्र के दौरान सुक्खू की नौकरशाही का ये कदम समझ से परे है।
याद रहे प्रदेश के कर्मचारी जनवरी 2023 से लेकर अब डीए की देय तीन किश्तों की अदायगी की मांग कर रही है। लेकिन सुक्खू सरकार इस अदायगी को लटकाती आ रही है। इस मांग को लेकर सचिवालय सेवा कर्मचारी यूनियन ने मोर्चा खोला था और सरकार व नौकरशाही के कारनामों की पोल भी खोली थी। इसे लेकर सुक्खू सरकार असहज हो गई थी।
अब सरकार ने इन कर्मचारियों को दबोचने की अपनी मंशा को जगजाहिर कर दिया है लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह के कदम सरकार को और मुश्किल में न डाल दें ,इसी का आस तो लगाई ही जा सकती हैं।
(55)