शिमला।कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में 31 मई तक जबकि सभी महाविदयालयों में 10 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है।निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत शर्मा ने आज इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। स्कूलों में दो सप्ताह तक छुटिटयां बढ़ाई गई है। प्रदेश के सभी स्कूल 22 मार्च से बंद है।
जारी अधिसूचना में उन्होंने कहा है कि सभी सरकारी डिग्री महाविदयालयों,बीएड महाविदयालयों और संस्कृत महाविदयालयों में दस जून तक छुटिटयां रहेगी। पहले यह छुटिटयां 22 मई से 16 जून तक निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पूर्ण बंदी के तीसरे चरण की समाप्ति के बाद इन छुटिटयों को 18 मई से शुरू किया जा रहा है। बंदी व कर्फ्यू की वजह से सभी शिक्षण संस्थान पहले ही बंद है।
इस बावत शिक्षा मंत्री सुरेश भारदवाज पहले ही संकेत दे चुके थे लेकिन फैसला नहीं लिया गया था आज फैसला भी ले लिया गया है।
परिवहन निगम बसें चलाने को तैयार
प्रदेश परिवहन निगम सरकारी बसें चलाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बावत फैसला जयराम मंत्रिमंडल को लेना है।परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने कहा कि निगम तमाम तैयारियां कर चुका है। सभी बसें तो संभवत: नहीं चलाई जाएंगी लेकिन कुछ फीसद चला दी जाएगी।
अभी बंदी के अगले चरण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की दिशा निर्देश भी नहीं आए है। इन दिशा निर्देशों का भी अध्ययन किया जाएगा व उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि उसके बाद मामला मंत्रिमंडल में जाएगा । यह पूछे जाने पर कि सोमवार को बंदी का तीसरा चरण पूरा हो रहा है क्या सोमवार से बसें चलेगी, उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन निगम तैयार है। मंत्रिमंडल की अगली बैठक 20 मई के बाद होगी।
(3)