शिमला।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 24 से 25 जून तक बनूटी (घणाहट्टी के समीप) में दो दिवसीय जॉब मेला आयोजित किया जाएगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस जॉब मेले का उद्देश्य युवाओं को उनकी योग्यता तथा रूचि के अनुरूप व्यावसायिक कोर्स /नौकरी के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर का उपयोग युवाओं को पीएमकेवीवाई, डीडीयूजीकेवाई जैसी आगामी कौशल विकास परियोजनाओं तथा एचपीकेवीएन के मुख्य कार्यक्रम के बारे युवाओं को जानकारी देना है।
इसके अतिरिक्तए एचपीकेवीएन द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व हाल ही में अपनी कुशलता के अनुसार नौकरी पाने वाले अभ्यार्थियों के लिए प्रशिक्षु सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। पूर्व प्रशिक्षुओं को दिए जाने वाले इस सम्मान व पहचान से प्रदेश के अन्य युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने का प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस मेले से विभिन्न युवाओं को लाभ पहुंचेगाए जिसमें एक से तीन स्तर के कोर्सों के लिए स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को कौशल विषय का चयन करने के बारे चार से पांच स्तर के कोर्सो के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों, स्कूल छोड़ चुके छात्र, बेरोजगार युवा तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा जनजातीय दिव्यांग युवा शामिल होंगे। इसके अतिरिक्तए आईटीआई तथा सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों से उर्तीण हुए छात्र (कौशल उन्नयन बारे) कॉलेज जाने वाले छात्र ,वोकेशनल डिग्री कोर्स तथा जी जॉब कोर्स, तथा स्वरोजगार में रूचि रखने वाले युवाओं को भी इस मेले से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में संबंधित हितधारक वि,गोंए प्रशिक्षण सहायता प्रदाताओं तथा उद्योग संघों को प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट के लिए एकजुट किया गया है।
इन विभागों तथा संस्थाओं द्वारा अपने संबंधित विभागों के लिए चलाए जा रहे कौशल विकास व स्वरोजगार विकास कार्यक्रमों को उजागर करने के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों व उपलब्धियों को उजागर करते हुए संबंधित विभागों के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। उद्योग क्षेत्र में कुशल युवाओं को नौकरी देने की चुनौती पर भी चर्चा की जाएगी तथा छात्रों व माता-पिता संरक्षक को संभावित प्रशिक्षुओं के बारे मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मेले में कौशल प्राप्त युवाओं को उद्योग क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा तथा संभावित प्रशिक्षुओं को उनके संबंधित कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए जागरूक नामांकित किया जाएगा।
(5)