शिमला।जयराम सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत शादियों में दी जाने वाली धाम पर पाबंदी लगा दी है इसके अलावा प्रदेश मे शादियों में लोगों की संख्या को भी कम करके बीस तक सीमित कर दिया है। इसके अलावा पहले से लगाई गई विभिन्न पाबंदियों को दस मई तक बढा दिया गया है।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी 10 मई तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालय में पांच कार्य दिवस होंगे और 10 मई तक कार्यालयों में श्रेणी तीन व चार की 50 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित ककिए जाने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा कोविड प्रभावित जिलों जैसे कांगड़ा, मण्डी, शिमला, सोलन, ऊना और सिरमौर के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोविड के सैम्पल लेने के कार्य में तेजी लाई जाएगी और रिपोर्ट भी कम समय में उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाएगा। देश के अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा और इन्हें अपने आने की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से साझा करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। अभी तक 1665481 लोगों को कोविड की खुराक दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों पर निगरानी के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। लॉजिस्टिक कमेटी में राज्य इलैक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अरिंदम चौधरी को संयोजक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर के ऑर्डर की समयबद्ध उपलब्धता, जिले में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति और अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी निभाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एसएसओ राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कोविड-19 मरीज एबुंलेंस प्रबंधन कमेटी जिला स्तर पर मरीजों को संबंधित अस्पतालों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व समन्वय कमेटी में शहरी विकास निदेशक आबिद हुसैन औद्योगिक घरानों से कोविड-19 एसडीआरएफ फंड के लिए सभी संभावित दानकर्ताओं से अंशदान दिलाने का प्रयास करेंगे। मीडिया समिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक निपुण जिंदल समयबद्ध डेटा एकत्रित करके मीडिया तक सही जानकारी पहुंचाने और सभी स्तरों पर जानकारी के अभाव को खत्म करने के साथ नियमित रूप से मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
जय राम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 5000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 3000 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने का आग्रह किया ताकि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश्या के विभिन्न निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के पचास फीसद बिस्तरे तैयार रखने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा परौर और पपरोला में भी अतिरिक्त बिस्तरों को इंतजाम किया जा रहा हैं।
उधर, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से होने वाली मौतों और कोरोना संक्रमण के नए मामलों के तमाम रेकार्ड टूट गए है। बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में 23 दिन के एक बच्चे समेत कोरोना से रेकार्ड 40 मौतों हो गई है जो अब तक 24 घंटों में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा बढकर 1447 तक बढ गया है।यही नहीं आज रेकार्ड 3040 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में सक्रिय मामले 17 हजार के पार हो गए है जबकि कुल मामले 96 हजार को पार कर गए है।
इन 40 मौतों में से 17 मौतें अकेले जिला कांगडा में हुई है जबकि शिमला में 8,मंडी में पांच,बिलासपुर और सोलन में तीन-तीन और चंबा व सिरमौर में दो-दो मौतें हुई है।इतनी ज्यादा मौतें होने और नए मामले सामने आने से प्रदेश में हडकंप मच गया है।
जिला शिमला में एक 23 दिन के बच्चे की मौत समेत आठ मौतें हुई हैं। इनमें 40 साल की महिला समेत तीन अन्य महिलाएं शामिल हैं।
जबकि कांगडज्ञ में एक 30 साल की महिला समेत आठ महिलाओं ने दम तोडा है।कांगडा में कोरोना से मौतों का आंकडा लगातार बढता जा रहा है।मंडी में दो महिलाओं समेत पांच मौतें हुई है।बिलासपुर में तीन मरीजों ने दम तोडा है । इन तीनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।सोलन में 82 साल व 62 साल की दो महिलाओं को सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी। इन दोनों की मौत हो गई। जिला में एक अन्य मरीज ने दम तोडा है।चंबा में 50 साल की महिला और एक 45 साल के मरीज की मौत हुई है।
कांगडा में मौतों का आंकडा बढकर 364 तक पहुंच गया है जबकि शिमला में यह संख्या 342 हो गई है।मंडी में अब तक 178, ऊना में 105, सोलन में सौ और कुल्लू में 92 मौतें हो चुकी है।
बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रेकार्ड 3040 नए मामले सामने आए है।इनमें से सबसे ज्यादा 610 नए मामले जिला कांगडा में सामने आए है। आज जिला सोलन में भी रेकार्ड 539 नए मामले सामने आ गए है।कांगडा में सक्रिय मामलों का आंकडा 4410 तक पहुंच गया है जबकि सोलन में यह संख्या 2934 तक पहुंच गई है।
इन दो जिलों के अलावा शिमला में 412,मंडी में 307,सिरमौर में 291,बिलासपुर में 215,हमीरपुर में 193, चंबा में 192,लाहुल स्पिति में 93,ऊना और कुल्लू में 82-82 जबकि किन्नौर में 24 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शिमला में 1898 सक्रिय मामले हो गए है जबकि कुल सक्रिय मामले बढकर 17हजार 835 तक पहुंच गए है। आज प्रदेश में 1241 मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 96 हजार 929 तक पहुंच गई है। यह एक लाख के करीब पहुंचने वाली है।
(15)





