शिमला। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ,उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की आशा की किरण प्रियंका गांधी के करीबी व राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद कराड़ की कमान में अर्की तहसील के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर हाई स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की।इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत दियोरा में राजकीय उच्च विद्यालय मझयाड़ को स्तरोन्नत करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री अभी तक पूर्व विधायक व डिप्टी स्पीकर धर्मपाल ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के काम करते रहे है। सोनिया के करीबी के साथ मिले प्रतिनिधिमंडल के काम को वीरभद्र सिंह करते है या नहीं इस पर निगाहें लगी है। कराड़ 2003 में अर्की विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर हार गए थे।तब वीरभद्र सिंह पर ही आरोप लगे थे कि उन्होंने पूर्व डिप्टी स्पीकर धर्मपाल को बतौर निर्दलीय खड़ा कराया और उन्हें अपरोक्ष रूप से उनकी मदद भी की।इन चुनावों में कराड़ व धर्मपाल हार गए और कांग्रेस के गढ़ अर्की में भाजपा के गोबिंद शर्मा सीट निकाल ले गए।तब से लेकर अब तक ये सीट भाजपा की ही झाेली में है।
2012 के विधानसभा चुनाव में कराड़ ने सोनिया के दरबार में अपने रसूख का इस्तेमाल कर सोलन में रहने वाले संजय अवस्थी को टिकट दिला दिया। अवस्थी हार गए लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गए।।कराड़ उपाध्यक्ष की कुर्सी झटकने में कामयाब रहे।अब वे अपने इलाकों के प्रतिनिधिमंडलों को सीएम से मिलाने लगे है।
मौजूदा प्रतिनिधिमण्डल में ग्राम पंचायत दियोरा के पूर्व प्रधान रूप सिंह ठाकुर, खण्ड कांग्रेस प्रधान रमा शर्मा, कांग्रेस नेता भगत सिंह, मदन लाल ठाकुर, मनोहर लाल शर्मा भी शामिल थे।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
(1)