शिमला। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बार-बार यौन अपराधों में शामिल होने वाले 24 अपराधियों की सूची जारी की हैं। पुलिस विभाग ने 2020 में हरेक थाने में रजिस्टर नबंर 26 शुरू किया था। इस रजिस्टर में दर्ज अपराधों का विश्लेषण करने पर यह तस्वीर उभरी है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पुराने मामलो का विश्लेषण करने पर पाया गया है जिला कांगडा के सिद्धपुर गांव का रहने वाले 40 साल के अजय कुमार के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीडन के 25 मामले दर्ज हैं । इसके खिलाफ यह मामले जिला कांगडा के अलावा चंबा, मंडी, शिमला सिरमौर,बिलासपुर, हमीरपुर व सोलन जिला के विभिन्ना थानों में दर्ज हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक इसके खिलाफ पहला मामला 2007 में थाना कांगडा में दर्ज हुआ उसके बाद उसके खिलाफ 2012 में एक, 2013 में चार, 2014 में दो, 2015 में नौ, 2017 में दो, 2018 में तीन,2021 में दो और 2022 में एक मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस के मुताबिक मौजूदा समय में यह अपराधी कांगडा की जिला जेल में न्याायिक रिमांड पर है।
इसके अलावा चंबा जिला के भुंदेरी गांव के दोपू ऊर्फ बिटटू के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध के पांच मामले दर्ज हैं। यह अपराधी में जुलाई महीने में दर्ज एक मामले में चंबा की जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस के मुताबिक रजिस्टर 26 की शुरूआत करने के सार्थ परिणाम सामने आने लगे है व इसकी सहायता से यौन अपराधों में शामिल अपराधियों व बार-बार ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियेां की पहचान की जा रही हैं।
याद रहे बीते दिनों पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि बार –बार अपराध करने वालों की जमानत रदद करने की बावत मामला अदालत से उठाया जाए ताकि वो इस तरह के अपराधों को दोबारा अंजाम न दे सके।
(5)