शिमला। बाहरा विवि के बी फार्मेसी व एम फार्मेसी के छात्रों को अमेरिकन फार्मास्यूटिकल कंपनी इ टीम आइएनसी में नोकरी का ऑफर दिया है। ये ऑफर कंपनी के नोएडा आफिस केलिए दिया गया है। बाहरा वि.वि. के कुलपति डॉ. एस.के. बंसल ने बताया की अमरीकन फार्मास्यूटिकल कंपनी ई टीम आई ऍन सी के अमरीका के इलावा , कनाडा, यूरोप और भारत में भी ग्लोबल ऑफिस हैं जिन में से भारत में करीब चार विभिन्न राज्यों में हैं ।उन्होंने कहा कि विवि ने प्लेसमेंट के लिए ड्राइव चलाया था ।
स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के डीन डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि बी फार्मेसी और एम फार्मेसी के 20 छात्रों ने ड्राइव में भाग लिया । उन्होंने बताया कि ई टीम आई ऍन सी के ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी रेनू तोमर और अभिषेक पठानिया ने ग्रुप डिस्कशन, एच आर राउंड व् साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया । अंत में कंपनी ने 6 छात्र बी फार्मेसी के 8वें सेमेस्टर से व् 2 छात्र एम फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर से चयनित किए।
इन् छात्रों की ज़िम्मेदारी अमेरिका आधारित ग्राहकों की फार्मा आवश्यकताओं को निपटाने की होगी । इन् छात्रों का चयन कंपनी के नोएडा ऑफिस के लिए किया गया है जहाँ पर उन्हें सेमेस्टर के अंत तक ज्वाइन करना होगा ।
डॉ बंसल ने कहा कि इसके अलावा रयात बाहरा वि.वि में करवाई गयी प्लेसमेंट ड्राइव में भी बाहरा वि. वि. के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने भाग लिया । प्लेसमेंट के लिए आई मैगब्रो फार्मास्यूटिकल लिमिटिड, बद्दी ने अंतिम सेमेसटर के चार छात्रों को साक्षात्कार के उपरान्त मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर्स थमा दिए है। ।
इस मौके पर डॉ. बंसल ने ये प्लेसमेंट ड्राइव्स कि शुरुआत है और आने वाले समय में बाहरा विवि में अनेकों और ड्राइव्स करवाई जाएंगी ताकि वि. वि. से निकलते समय हर छात्र के हाथ में नौकरी हो । इस मौके पर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष निलाद्री घोष , डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. एस . सी शर्मा, वि. वि. के रजिस्ट्रार डॉ. रवि मनुजा, शिक्षकगण व् छात्र मौजूद रहे ।
(0)