हमीरपुर ।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा नेअपनी जुबान खोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने वुडविला कॉलगर्ल कांड की परतें उधेड़ी तो भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को अपनी बीवी का सामना करना मुश्किल हो जायेगा और सच जान लेने के बाद उनकी बीवी उन्हें घर की दहलीज नहीं लांघने देगी। आज अपनी जनसभाओं के अलावा मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राजेन्द्र राणा ने कहा कि वह अब तक इस मसले पर इसलिए सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना चाह रहे थे क्योंकि वह कमर से नीचे वार करने को कायरता मानते हैं लेकिन भाजपा नेताओं के साथ. साथ स्वयं अनुराग ठाकुर की बयानबाजी ने उन्हें अपना मुंह खोलने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि जिन षड़यंत्रों की राजनीति का सहारा भाजपा लेती है वैसे षड़यंत्र रचना उन्हें नहीं आता और वह इसलिए अब तक चुप थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके सच बयान करने से अनुराग ठाकुर के लिए ऐसी स्थिति आ जाए कि उनकी अपनी ही पत्नी उन्हें अपने घर में घुसने से रोक दे।
राजेन्द्र राणा ने कहा कि वुडविला कांड का सच क्या है यह भाजपा नेता उनसे पूछने की बजाए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से क्यों नहीं पूछते। उन्होंने कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि वुडविला कालगर्ल कांड में किस पार्टी की सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दी थी । वुडविला होटल में किस नेता ने पुलिस फोर्स भेजी थी और जब असली लोगों के नाम सामने आने लगे तो भाजपाईयों के हाथ पांव क्यों फूलने लगे थे । राजेन्द्र राणा ने कहा कि धूमल व उनके पुत्र अनुराग ठाकुर को वुडविला प्रकरण की स्थिति जनता के बीच स्पष्ट करनी चाहिए ताकि प्रदेश की जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो।
राजेन्द्र राणा ने यह भी आरोप लगाया है कि जिस तरह भाजपा ने राजेन्द्र सिंह राणा नामक एक निर्दलीय प्रत्याशी को उनके मुकाबले खड़ा करके उसके हवाले से अखबारों में उनके खिलाफ चरित्रहनन के विज्ञापन प्रकाशित करवाए हैं उससे भाजपा नेताओं की हताशा व मानसिक दिवालियेपन का पता चलता है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस चुनाव में उनके नाम वाले जिस निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा ने वोट काटने की खातिर मैदान में उतारा है वह धूमल के खासमखास कहे जाने वाले कांगड़ा जिला के एक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है और पूर्व मंत्री के साथ मिलकर ठेकेदारी करता है। इस निर्दलीय प्रत्याशी के विज्ञापनों व पोस्टरों का खर्च कौन उठा रहा है यह प्रदेश की जनता बखूबी जानती है । राजेन्द्र राणा ने कहा कि बाप बेटे ने जिस तरह प्रदेश भाजपा को हाईजैक किया हुआ हैए उससे भाजपा के कई आला नेता व कर्मठ वर्कर भी निराश हैं और यही कारण है कि हमीरपुर जिला के कई वरिष्ठ भाजपा वर्कर उन्हें फोन करके यह बता रहे हैं कि किस तरह उनके खिलाफ चरित्रहनन की राजनीति भाजपा कर रही है और किस तरह समीरपुर में षड़यंत्रों की व्यूहरचना बनाई जा रही है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार भाजपा के षड़यंत्रकारी हथकंड़ों से गुमराह होने वाली नहीं है और जनता के सामने षड़यंत्रकारी ताकतें बेपर्दा हो चुकी हैं।
(15)