शिमला। चलो चीन का नारा लगाने वाले लाहुल स्पिति के दो शख्सों को अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। इन दोनों पर आरोप है कि वीरभद्र सिंह सरकार की ओर से इनके इलाके में पुल न बनने से ये खफा थे। ये पुल 2012 में ढह गया था। इसलिए इन्होंने चलो चीन का नारा लगा दिया और सरकार को धमकी दी कि अगर उनके साथ ऐसा ही रवैया रहा तो वो चीन में मिल जाएंगे।
मंगलवार को रिकांगिपओ की सीजेएम की अदालत ने लाहुल स्पिति की पंचायत कुंगरी के पूर्व प्रधान लोबसेंग तेनदुप और संगम पंचायत के मौजूदा प्रधान छवांग तोबगे को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।पुलिस ने खुिफया एजेंसियों और समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर इन्ळें आईपीसी की धारा124 ए के तहत सोमवार को अरेस्ट किया था।
उधर, सरकार की इस कार्यवाही को माकपा ने गैरजरूरी करार दिया है। माकपा नेता टिकेंद्र पंवर ने कहा कि यहां पर विकास का मसला अहम है चूंकि ये गांव चीन सीमा पर है इसलिए इस तरह के नारे लगना नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत अरसा पहले एक अन्य ट्राइबल नेता ने नारा दिया था कि पेकिंग जजदीक है,दिल्ली दूर है। बाद में वह प्रदेश में मंत्री बना था।उन्होंने कहा कि गिर फ्तार नेता स्थानीय चुने हुए नेता है और दो सालों से पुल न बनने से नाराज है।
(1)