शिमला पिछल्ले 24 घंटों से प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रही मूसलाधार बारिश से बरपे कहर में प्रदेश भर में 15 लोगों की मौतें हुई है जबकि एक बच्चा लाता है। जिला सोलन में पांच, बिलासपुर में एक, मंडी व कुल्लू में तीन-तीन ,हमीरपुर में दो और ऊना में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सोलन में एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैजबकि एक चार साल का बच्चा लापता हो गया है।
जिला सोलन के कंडाघाट में चायल के समीप गांव चाकला में मकान पर ल्हासा गिरने से पति -पत्नी व उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा सुबह अपने दादा के साथ स्कूल जा रहा12 साल के हिमांशु का हाथ छूट गया और वह जाबली के समीप नाले में बह गया। जबकि जिला सोलन के अर्की के सूरजपुर में भी एक बच्चा बह गया ।
जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि इन दोनों बच्चों की लाशों को बरामद नहीं किया जा सका है। डीएसपी दाड़ला घाट अमित शर्मा ने कहा कि सूरज पुर में यह चार साल का बच्चा दिन को अपने पिता के साथ खेतों में था। लेकिन इस बीच यह गायब हो गया। वहीं पर एक नाला भी था। पहले उसे परिवार के सदस्य खुद ढूंढते रहे लेकिन जब नहीं मिला तो पुलिस को जानकारी दी गई । अब पुलिस की टीमें व गांव वाले बच्च्े को ढूंढ रहे है। बह ही गया है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।
याद रहे बीते रोज जिला के बरोटीवाला में एक झुÞग्गी पर दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।
सुबह जिला सोलन के चायल के समीप गौड़ा के पास चाकला गांव में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया।यहां देवेंद्र कुमार (35) के घर पर ल्हासा गिर गया व देवेंद्र कुमार उनकी पत्नी मीना (28) और उनके दो बच्चे आदित्य(6) व पुत्री हर्षिता (3)जिंदा दब गए। यह ल्हासा सुबह चार बजे के करीब गिरा व घर की दीवार समेत मलबा इन पर जा गिरा। पूरा परिवार सोया हुआ था। उनकी लाशों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया है। इस परिवार में अब एक ही बच्ची बची है। यह बच्ची अपनी चाची के साथ कहीं गई हुआ थी।
एसडीएम कंडाघाट के संजीव दीवान ने कहा कि चारों का पोस्टमार्टम करा करा लाशों को परिजनों को सौंप दिया है। चूंकि सारे संपर्क मार्ग बंद हो गए थे तो वह व डीएसपी पंद्रह किलोमीटर पैदल चल कर मौके पर पहुंचे। फोरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए गए है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और स्थानीय विधायक धनीराम शांडिल भी मौके पर पहुंचे। देवेंद्र का परिवार अपने माता पिता से अलग रहता था ।
उधर,हमीरपुर के भोरंज की झारलोग पंचायत में घर पर ल्हासा गिरा, जहां पर सोते हुए लाजो देवी वउनकी पोती तनु नींद में ही दब गई व दोनों की मौत हो गई।
चिंतपूर्णी से वापस आ रही श्रद्वालुओं से भरी एक का खाई में गिर गई जिसमें तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। यह लोग पंजाब के कपूरथला के रहने वाले थे।
भारी बारिश की वजह से सकते में आए विभिन्न जिला उपायुक्तों ने अपने अपने जिलों के सरकारी व
वायु रेल संपर्क बंद सड़कें तबाह
पिछल्ले 24 घंटों से प्रदेश के विभिन्न भागों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश कीराजधानी शिमला का देश के बाकी हिस्सों से रेल व वायु संपर्क पूरी तरह से टूट गया है जबकि सड़क संपर्क टूट जाने के बाद उसे बहाल कर दिया गया है। सरकार ने सैलानियों को प्रदेश में न आने की एडवाइजरी जारी की है।
सुबह चंडीगढ़ -शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कच्ची घाटी मोड़ पर भारी ल्हासा गिर गया व यातायात बंद हो गया। इसे काफी मशक्त के बाद बहाल किया गया। इसके अलावा पिंजौर -नालागढ़ राष्टÑीय राजमार्ग पर दो पुलिया तबाह हो गई। इन्हें भी दोपहर तक ठीक कर दिया गया व यातायात बहाल किया गया है। एनएचआइए के परियोजना निदेशक श्री स्वामी ने कहा कि बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन यातायात बहाल कर दिया गया है। उधर, कालका- रेल लाइन पर जगह -जगह ल्हासे गिरने से रेलवे ने राजधानी के लिए रेल सेवा रदद कर दी। जबकि जुब्बड़हटटी से पवन हंस व एयर इंडिया की उड़ानें खराब मौसम की वजह से रदद करनी पड़ी । यह उड़ाने नौ अगस्त से ही बंद पड़ी है।
प्रदेश में किन्नौर से लेकर भरमौर तक जगह -जगह बादल फटने से भारी तबाही मची है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सरकार को भेजी रिपोर्ट में प्रदेश भर में 923 सड़के बाधित हुई। विभाग के दावें के मुताबिक 525 पर यातायात बहाल कर दिया गया है व 398 को कल तक ठीक कर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा 353 सड़कें शिमला जोन में बाधित हुई हैं।उसके बाद मंडी जोन में 255,हमीरपुर जोन में 164 और कांगड़ा जोन में 151 सड़कें बाधित हई है। प्रदेश भर में दर्जनों वाहन या तो बह गए हैं या मलबे के नीचे दब गए हैं। इसके अलावा कई पुल भी बह गए है।
राजधानी शिमला में ही दर्जन जगहों पर ल्हासे गिरे है। पांच दर्जन के करीब पेड़ गिर गए है।
प्रदेश के सभी स्कूलों में 14 अगसत की छुटटी
आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश्या की चेतावनी के बीच मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने सभी जिला के उपायुक्तों को 14 अगसत को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा यह छात्रों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण हैं। उन्होेंने जिला उपायुक्तों को सैलानियों व स्थानीय लोगों को नालों व नदियों के किनारे न जाने की हिदायतें देने के निर्देश दिए है। वह बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे।
(1)