शिमला। देश भर के रेलवे कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर देश भर में रेल सेवाएं ठप करने का एलान किया हैं। ज्वाइंट फोरम फार रेस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रेलवे के कई कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं।
संयुक्त मोर्चा ने एलान किया है कि अगर रेलवे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को नहीं माना गया तो रेलवे कर्मचारी एक मई से देश भर रेल रोको अभियान चला देंगे।
मोर्चा के संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के हित में है इसलिए सरकार को कर्मचारियों की मांग माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अभी इस मसले पर कर्मचारियों की मांग की ओर तरजीह नहीं दे रही हैं।
ऐसे में एक मई को मजदूर दिवस दिन को रेलवे कर्मचारी अपनी मांग को लेकर देश भर में रेल सेवा बंद कर देंगे।
(11)