बेंगलूरू, 27 मार्च: कर्नाटक में राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को राज्यविधानसभा चुनाव का आइकन बनाया है। इसके साथ ही दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों को कुछ मतदान केंद्रो में मतदान कर्मी बनाने समेत नई पहलें कीगई हैं। प्रदेश में12 मई को चुनाव होने हैं और मतगणना 15 मई को होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल द्रविड़ राज्यविधानसभा चुनाव के आइकन हैं।’’ फिल्म एवं संगीत निदेशक योगराज भट एक शीर्षक गीत तैयार कर रहे हैं जो2018 कर्नाटक चुनाव का गान होगा और इसे एक हफ्ते में रिलीज किया जाएगा।
कुमार ने कहा कि कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो दिव्यांग हैं। वह चुनिंदा मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी के तौर पर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। हम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से 450 महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
साभार एजेंसी, फोटो एफ.बी.
(0)