शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डा. शशिकांत शर्मा ने आज राजभवन शिमला में राज्यपाल के अवैतनिक सलाहकार के रूप में पदभार ग्रहण किया।
शशिकांत शर्मा को गत मंगलवार को इस पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी।
राजभवन के प्रवक्ता के मुताबिक शशिकांत शर्मा का एक लम्बा पत्रकारिता का अनुभव रहा है और वह प्रदेश की राजनैतिक, सामाजिक, ग्रामीण पृष्ठभूमि व अन्य गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं और सामाजिक गतिविधियों में उनका काफी योगदान रहा है। सामाजिक सरोकार के इन विषयों को लेकर और प्रभावी तरीके से कार्य किए जा सके, इसके लिए उनका सहयोग लिया जाएगाए जो प्रदेशहित में होगा।
इस मौके पर शशिकांत शर्मा ने उनकी नियुक्ति के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति पत्रकारों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन सामाजिक विषयों को लेकर राज्यपाल कार्य कर रहे हैं, वह उस पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
(4)