शिमला। प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांगड़ा से भाजपा एमएलए सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ सदन को गुमराह करने के लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेज दिया दिया है।
सुधीर शर्मा ने स्पीकर कुलदीप पठानिया को भेजे नोटिस में कहा है कि मुख्यमंत्री ने सदन में गलत ब्यान बाजी करते रहे है कई दफ़ा झूठी और गुमराह पूर्ण बयान करते रहे है। ऐसा करना सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है और सदन की गरिमा को नीचा करने वाला कदम है।
सुधीर शर्मा ने नोटिस में लिखा है कि इस बावत दस्तावेज भी संलग्न किए जा रहे हैं जिससे साफ होता है कि उनने यानी सीएम ने सदन में झूठी ब्यानबाजी की है।सुधीर शर्मा ने इस नोटिस में लिखा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्यवाही शुरू की जाए ताकि कोई और सदस्य सदन में झूठ बोलकर इसकी गरिमा से खिलवाड़ न करे।
याद रहे सुधीर शर्मा पहले कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे । राज्यसभा चुनावों के दौरान उनने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था और बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के प्रत्याशी देश के नामी वकील अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे।
इसके बाद सुधीर शर्मा व बाकी बागी कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार कर उनकी विधानसभा सदस्यता रदद कर दी थी।उसके बाद सीएम सुक्खू लगातार उनके निशने पर रहे है।
सुधीर शर्मा व बाकियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ प्रदेश हाईकोर्ट में मानहानि का दउवा भी कर रखा है। पिछली सुनवाई ने हाईकोर्ट में इनको जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया हैं।
(79)





