शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल की पहली महिला आइपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजीलेंस सतवंत अटवाल को अपने सेवा काल के दौरान विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया हैं।
आइपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी के अलावा बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए फारेंसकि प्रयोगशाला जुन्गा में डीएसपी राहुल शर्मा और पुलिस वाहिनी जुन्गा में तैनात सहायक कमांडेट जितेंद्र सिंह को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया हैं।
पुलिस वाहिनी जुन्गा में ही तैनात उप निरीक्षक इंदर दत और विजीलेंस विभाग शिमला में हैड कांस्टेबल सुशील कुमार को भी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया हैं।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इन तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक पाने के लिए बधाई दी हैं।
(8)