नोएडा । पेटीएम के टॉप कर्मचारियों के द्वारा इस्तीफों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश की इस डिजिटल पेमेंट फर्म के तीन और आला अधिकारियों ने इससे अपना नाता तोड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अभिषेक अरुण, रेणु सत्ती, सीओओ (ऑफलाइन भुगतान) और अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीओओ (लेंडिंग) ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है ।
पेटीएम में पांच साल से अधिक का समय बिताने वाले अरुण ने एक लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा की । उन्होंने पहले आरबीएल बैंक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम किया था । मानव संसाधन विभाग में प्रबंधकीय भूमिका के साथ पेटीएम में अपना करियर शुरू करने वाली सत्ती ने अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान कंपनी में विभिन्न विभागों का संचालन किया है। उन्होंने लगभग एक साल तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया । इससे पहले उन्हें व्यापार के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका में ले जाया गया और फिर उन्हें इस साल की शुरुआत में ऑफ़लाइन भुगतान का सीओओ बना दिया गया था ।
सत्ती के इस्तीफा दिये जाने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है ।
अभिषेक गुप्ता, जो पिछले साल पेटीएम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीओओ-लेंडिंग के रूप में शामिल हुए थे, उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है और वह अभी नोटिस पीरियड पर हैं। गुप्ता ने कहा, “मैं अभी भी पेटीएम के साथ हूं।” सत्ती ने अपने इस्तीफे को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली कंपनी ने अभिषेक रंजन को भी स्थानांतरित कर दिया, जो पिछले साल जून में पेटीएम मॉल के क्रेडिटमेट सीओओ बने। इस साल अक्टूबर में, पेटीएम ने क्रेडिटमेट को खरीदा था।
नोएडा स्थित कंपनी ने पिछले दो सालों में कई अधिकारी छोड़ चुके हैं । नवंबर में पेटिएम के कुछ बड़े अधिकारियों ने कंपनी के आईपीओ के लिस्टिंग से पहले इस्तीफा दे दिया था ।
(27)