शिमला। प्रदेश विजीलेंस ने 24 घंटों के भीतर दूसरा रिश्वतखोर शिकार पकड लिया हैं। आज नालागढ के किरपालपुर पटवार खाने के पटवारी को विजीलेंस की टीम ने छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया हैं।
इसके खिलाफ भ्रष्टाचर निरोधक अधिनियम की धारा 7 कि तहत मामला दर्ज किया हैं। एसपी विजीलेंस मुख्यालय अंजूम आरा ने कहा कि पटवारी एक व्यक्ति से इंतकाल कराने की एवज में उसकी मां के दस्तख्त दस्तावेज पर कराने के लिए छह हजार की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत मिलने पर जाल बिछाया गया और चमन लाल को आज पटवारखाने में रिश्वत लेते गिरफतार कर लिया।
बीते रोज राजधानी में वक्फ बोर्ड का संपदा अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिर फतार किया था वह वक्फ बोर्ड की संपति की लीज रिन्यू करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।
सरकार बदलने के बाद विजीलेंस सक्रिय हो गया हैं। लेकिन रफतार धीमी हैं।
(16)