शिमला। विजीलेंस की कांगड़ा टीम ने एक पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। यह पटवारी नगरोटा बगवां अंबारी सर्कल में तैनात था।
एसपी विजीलेंस धर्मशाली बलबीर सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपिल देव नाम का यह पटवारी नगरोटा बगवां के एक मनोज कुमार नामक व्यक्ति से उसे कृषि प्रमाणपत्र देने की एवज में बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था।
मनोज कुमार ने इसकी शिकायत विजीलेंस से कर दी। विजीलेंस ने जाल बिछाया और इस पटवारी को पटवारखाने में बीस हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसे कल अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
(7)