शिमला। जिला किन्नौर के मूरंग गांव में घर में अकेली रह रही 68 साल की वृद्धा का अज्ञात लोगों ने दराट से काट कर बेरहमी से कत्ल कर दिया हैं। हत्या के बाद बदमाश घर के मुख्य दरवाजे में कुंडी लगाकर फरार हो गए ।
कत्ल की यह वारदात 17 व 18 की रात को अंजाम दी गई हैं। मूरंग थाने में पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी हैं। खबर लिखे जाने तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जा सका हैं।
हत्या का पता 18 अक्तूबर की सुबह उस वक्त लगा जब गांव की कोई महिला राजदेवी नामक इस महिला के घरउसे शादी का कार्ड देने गई। घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी होने के बाद उक्त महिला ने मृतका के पुत्रको फोन पर इस बावत जानकारी दी कि राजदेवी घर से कहीं चली गई हैं व घर में कुंडी लगी हैं।
राजदेवी का बेटा दृष्ठिहीन हैं व वह रिकांगपिओ कालेज में नौकरी करता हैं। उसने यह जानकारी मिलने के बाद गांव में अपने चचेरे भाई को फोन पर कहा कि वह उसकी मां की तलाश करे व वह भी गांव आ रहे हैं। जब चचेरा भाई राजदेवी के घर पहुंचा व कुंडी खोली तो अंदर देखा की राजदेवी की खून से सनी लाश फर्श पर पड़ी हैं। उसने मूंरग थाने का जानकारी दी।
मूंरग थाना पुलिस के मुताबिक राजदेवी की किसी ने तेजधार हथियार से रात को हत्या कर दी थी। गांव में उसका घर केले में था। ऐसे में रात को अगर कोई चीख पुकार भी हुई होगी तो किसी को पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक घर के सारे ताले तोड़े पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह पता लगाया जा रहा है कि क्या चोरी हुई हैं।चूंकि बेटा दृष्ठिहीन हैं ऐसे में उसकी पत्नी को भी पता नहीं हैं कि घर में क्या-क्या हैं।
बीते राजे फारेसिंक की टीम मौके पर आई थी व अब कल दूसरी टीम भी आएगी। सभी कोणों से जांच की जारहीहैं। पुलिस ने धारा 302 के अलावा धारा 458,380,342 के भी तहत मामला दर्ज किया गया है।
(0)