मंडी। सांप के डंसने का शिकार हुए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में तैनात हवलदार रघुवीर सिंह ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से पीजीआई को रेफर होने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया।
जिला मंडी के बलदवाड़ा के करनी गांव का रघुवीर 15 दिन की छुटटी पर घर आया था।10 और11 जुलाई की रात को उसे घर के आंगन में ही सांप ने काट दिया। उसे तुरंत बलदवाड़ा अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे जोनल अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया।बिलासपुर में उसे जहर को खत्म करने की दवा दी गई।बावजूद उसकी हालात खराब होती गई।
जोनल अस्पताल ने रघुवीर को आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया। यहां वो शुक्रवार की शाम पहुंचा ।आईजीएमसी में भी रघुवीर की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और स्थिति बिगड़ती गई। स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने संडे को उसे पीजीआई को रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते हुए रघुवीर की रास्ते में कुनिहार के पास मौत हो गई।
रघुवीर अपने पीछे बीवी,एक बेटा और बेटी छोड़ गए है। सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
रमेश ठाकुर
(0)