शिमला। बर्फबारी की चेतावनी और राजधानी में सैलानियों के लिए तमाम अटे पड़े होटलों के बीच हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एसएएस के पदों के लिए 29 तारीख को रखी परीक्षा को टालने की कई अभ्यर्थियों की मांग को खारिज कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि तमाम इंतजाम हो चुके है।अब परीक्षाओं को टालना उचित नहीं होगा।
उन्होंने reporterseye.com से कहा कि–
”Since almost all the candidates have already reached Shimla it is not feasible to postpone.Moreover all the logistics are in place and the exam earlier scheduled for 22 was postponed on the request of candidates due to their duties in VS session.
If it is postponed now it will not be possible to conduct before March due to closure of school /colleges which are centers.Also weather forecast for Sunday is clear weather.
याद रहे ‘HP पब्लिक सर्विस कमीशन ने एसएएस की भर्ती के लिए विभिन्न विभागों में नियुक्त पात्र कर्मचारियों से आवेदन मांगे थे। पहले ये परीक्षा 22 दिसंबर को रखी गई थी। चूंकि इस बीच धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया तो अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की कि वो तो विधानसभा की डयूटी में है। ऐसे में उनका परीक्षा देना मुमकिन नहीं है। इसलिए इस परीक्षा को टाल दिया जाए।
परीक्षाओं को टालने की मांग करने वाले अभ्यथिर्यों की दलील थी कि आयोग की ओर से नई तारीख तो तय कर दी लेकिन इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र राजधानी में आयोग मुख्यालय के अलावा राजधानी में कई जगहों पोर्टमोर, टूटू, लालपानी स्कूल आदि में ही रखे गए है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले आवेदकों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। बीते दिनों राजधानी समेत कई इलाकों में बर्फबारी हो गई और दर्जनों सड़कें बाधित हो गई। लाहुल स्पिति में तो पुलिस ने वाहनों को धक्के दे –दे कर निकाला।
अभी भी कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 27 और 28 दिसबर को भी मौसम खराब होने व बर्फबारी व बारिश की भविष्यवाणी की है। अगर ऐसे में तब रास्ते बंद हो गए तो ये अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे और पहुंच गए तो वापस कैसे जाएंगे
यहां रुकना पड़ा तो रुकेंगे कहां। क्योंकि होटल और होम स्टे तो नए साल के जश्न के लिए आए सैलानियों से अटे पड़े हुए है। इन तमाम अंदेशों के बीच अभ्यर्थियों से दर्जनों ईमेल संदेशों के जरिए इस परीक्षा को टालने की फरियाद आयोग के अध्यक्ष से की हुई है।
किन्नौर से एक अभ्यर्थी ने तो मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को ईमेल भेजा है कि वो कार्यालय में अकेली ही है। ऐसे में कार्यालय बंद कर वो शिमला में पहले भी नहीं आ सकती। अगर मौसम खराब हुआ तो फिर तो उसके लिए हेलिकाप्टर का ही इंतजाम करना पड़ेगा।
लेकिन अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीती रात देहांत होने की वजह से सरकारी कार्यालयों में दो दिनों तक छुटटी हो गई है, ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों के पहले आना कुछ आसान हो जाएगा।
(696)