शिमला। पिछल्ले नौ दिनों से जिला किन्नौर के पूह से आगे चीन सीमा पर हिमखंड के नीचे दबे सेना के पांच जवानों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से न तो मुख्यमंत्री और न ही किसी मंत्री ने मौके पर जाने की जहमत उठाई है। इसके अलावा भाजपा व कांग्रेस का भी कोई नेता मौके पर नहीं पहुंचा है। जयराम सरकार की ओर से सारा दारोमदार पूह के एडीएम के भरोसे छोड़ा हुआ है। बचाव व राहत कार्य सेना व आइटीबीपी की टीमों की ओर से चलाया जा रहा है। याद रहे ये ेपांचों जवान 20 फरवरी की सुबह 11 बजे यहां आए हिमखंड के नीचे दब गए थे। उन्हें आज नवें दिन की सुबह भी नहीं निकाला जा सका है।
जिला किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी जीत कर आए है, वह भी मौके पर नहीं गए है। राठौर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने एक दो बार जरूर बयानबाजी की। इसके अलावा माँैके पर क्या हो रहा है, किसी ने जानने की कोई जरूरत नहीं समझी है। जयराम सरकार व उनके मंत्री पार्टी की तमाम राजनीतिक गतिविधियों में शिरकत कर रहे । मुख्यमंत्री पहले 24 फरवरी को कांगड़ा में कांगड़ा संसदीय हलके के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में शामिल हुए। उसके बाद राजधानी के होटल पीटरहाफ में उद्योगपतियों के साथ बैठ कर समझौता ज्ञापनों पर दस्तख्त करते रहे और फिर दिल्ली चले गए।
इसी तरह कांग्रेस पार्टी के भी तमाम नेता लोकसभा चुनावों में मशगूल हो गए है। किन्नौर के नामगिया डोगरी चौकी के समीप दबे पांच जवानों की कोई भी सुध नहीं ले रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन मनीषा नंदा शिमला से ही सब कुछ कॉर्डिनेट कर रही है। मौके पर राज्य सरकार का कोई बड़ा अधिकारी भी नहीं गया है। एडीएम पूह शिव मोहन सिंह सैणी रोजाना मौके पर जाते है और शाम को पूह लौट आते है। बाकी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं गया है। सरकार की इस संवेदनहीनता ने कई सवाल उठा दिए है।
एडीएम पूह शिव मोहन सिंह सैणी मुख्यमंत्री,मंत्री व सरकार का बचाव करते हुए कहते है कि सड़क बंद थी। ऐसे में आना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार समन्वय बनाए हुए है।
बर्फ में दबे परिवार के सदस्यों का वीडियो हुआ वायरल
उधर, बीते रोज सोशल मीडिया वाट्सएप पर बर्फ में दबे नालागढ़ के गांव जोगों रायफलमैन राजेश ऋषि की मां मायादेवी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद प्रदेश सरकार आज हरकत में आइ और नालागढ़ के एसडीएम को इस जवान के घर भेजा। इस वीडियो में एक युवक कह रहा है कि अगर किसी मंत्री व नेता का कुता भी गायब हो जाए तो पूरी सरकार व प्रशासन उसे ढूंढने में लग जाता है।
वीडियो में ऋषि की मां मायादेवी कह रही है उसके बच्चे को फटाफट निकाला जाए। वह कह रही है कि इतनी ढील क्यों पाई गई है। उनके साथ कोई नहीं है। वीडियो में एक युवक कह रहा है कि गांव में कोई मीडिया वाला भी नहीं आ रहा है। हम आने जाने का खर्च देने को तैयार है। ये युवक सवाल भी उठा रहा है कि क्या मीडिया वाले तभी आते है जब कोई अमीर का बच्चा ऐसे बर्फ में दबा हो। ये युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगा रहा है कि ऋषि को तुरंत निकाला जाए।
ऋषि के चचेरे भाई धर्मवीर ने कहा कि वह वीडियो उन्होंने ही ने बनाया है। उनकी कोई सुन ही नहीं रहा है। ऋषि की शादी अभी हाल की में दिसंबर में हुई थी। उन्होंने कहा कि वीडियो में गांव की महिलाएं है व जो युवक कुछ कह रहा है वह भी गांव की ही है। धर्मवीर ने कहा कि ऋषि परिवार का एक ही कमाने वाला सदस्य है। दूसरा भाई मानसिक तौर पर कमजोर है। पूरा परिवार सदमें है।
ऋषि की यूनिट से संपर्क कर रहे ऋषि के ताया रणदीप सिंह ने कहा कि सेना की ओर से उनसे लगातार बातचीत की जा रही है। । सचिवालय की ओर से कोई मिलने नहीं आया है न ही किसी मंत्री का फोन आया है। उन्होंने कहा कि बीेते रोज उन्होंने एसडीएम नालागढ़ को फोन किया था कि हमारा बच्चा आठ दिन से गायब है। प्रशासन की ओर से कोई नहीं आया। ऐसे में आज एसडीएम नालागढ़ घर आए थे। इससे पहले पूर्व भाजपा के पूर्व विधायक के एल मेहता व कांगेस विघायक लखविंदर राणा भी एक दिन घर आाए थे।
उन्होनें कहा कि ऋषि के पिता चल फिर नहीं सकते। मां को पोलियो था जबकि उसका भाई इतना तेज नहीं है कि किसी स्तर पर बातचीत कर सके। उन्होंने कहा कि वह शादी के बाद 28 जनवरी को ही डयूटी पर वापस लौटा था। अब घर में सबका बुरा हाल है।
बचाव व राहत टीम को मिला मोबाइल
राहत व वचाव कार्य के बीते राजे आठवें दिन राहत व वचाव दल को मौके पर से एक मौबाइल मिला है। यह भी खोजी कुतों की मदद से मिला। इसके अलावा बीते रोज एक गैंती और टोपी मिली थी। आज जो मोबाइल मिला है वह बंद था जब उसे आॅन किया गया तो वह चल पड़ा । संभवत: वह यह दबे रायफलमैन नीतिन राणा का है। लेकिन इस बावत कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो रही है। एडीएम पूह शिव मोहन सिंह सैणी ने कहा कि उन्हें इतनी ही जानकारी है कि एक मोबाइल मिला है। उन्होंने कहा कि आज सुबह भी राहतव् ा बचाव कार्य दिन भर चलता रहा। सुबह मौसम खराब था। लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि संभवत: कल कुछ सफलता मिलने की संभावना है। उन्होंने हा कि तौके पर 25 से 30 फुट ऊंची बर्फ है और नाला बेहद तंग है। इसके अलावा लगातार बर्फबारी हो रही है।
(1)