शिमला। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुने गए 12 शिक्षकों में से एक भी महिला शिक्षक शामिल नहीं है। इसके अलावा प्राधानाचार्य और मुख्याध्यापक श्रेणी में से भी कोई नहीं चुना गया है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति के पास इस बार आवेदन ही कम आए । अमूमन 34 शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। लेकिन इस बार 12 ही शिक्षक चुने गए । एक भी महिला अध्यापक के चयनित न होने पर हैरत जताई जा रही है। हालांकि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदनों की भरमार रहती है लेकिन इस बार आवेदन भी कम रहे है।
चयनित शिक्षकों में से एक शिक्षा मंत्री के गृह कस्बे रोहड़ू व एक शिक्षक मुख्यमंत्री के गृह हलके से है। इनमें से छह जेबीटी अध्यापक है जबकि दो प्रवक्ता,एक शारीरिक शिक्षक,दो टीजीटी और एक शास्त्री शामिल है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार के कम शिक्षकों के चयन को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अधिकारियों से यह सवाल उन्होंने भी किय था। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए स्कूल के परिणाम 65 फीसद होने की शर्त रखी गई थी। चूंकि स्कूलों का परिणाम कम रहा हैइसलिए प्राधानाचार्य व मुख्याध्यापकों की ओर से आवेदन ही नहीं।
सरकार ने नकल रोकने के लिए तीन स्तरीय उड़न दस्तों का इंतजाम किया हुआ है। ऐसे में लगता है कि नकल नहीं चली तो स्कूलों का परिणाम गिर गया। ये अच्छा भी है। हरेक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगा दिए गए है। अगले साल इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे। कम आवेदन आने कीसबसे बउÞी वजह यही रही है।
इसके अलावा सही शिक्षक चयनित हो इसके लिए बहुत सी शर्ते रखी गई थी। जिनमें निजी स्कूलों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करना,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत काम करना आदि शामिल थी। ऐसे में जो शीर्ष पर रहे उन्हीं को चुना गया। उन्होंने कहा कि सारा काम समिति करती है उनके पास तो दो दिन पहले ही मंजूरी के लिए सूची आई थी। संभवत: अगले साल ज्यादा शिक्षक चुने जाएंगे।इन 12 शिक्षकों को आज पीटरहाफ में पुरस्कार बांटें जाएंगे।
इन शिक्षकों को चुना गया राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए
राज्य स्तरीय पुरस्कार के लि गठित की गई समिति ने इस बार 12 ही शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इनमें हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रवक्ता यजनीश कुमार, जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बतौर प्रवक्ता तैनात रहे सत्यपाल सिंह,शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक संतोष कुमार चौहान,मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद के टीजीटी नेत्र सिंह, जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के शास्त्री नंद किशोर को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया।
इसके अलावा ऊना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैरी के जेबीटी सितेंद्र कुमार,कांगड़ा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शारटी के जेबीटी विजय कुमार पुरी,सिरमौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना भियुंता के जेबीटी नारायण दत ,बिलासपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद के जेबीटी आशा राम , शिमला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ू के जेबीटी परदीप मुखिया,चंबा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुंदला के जेबीटी युद्ववीर और मंडी के राजकीय माध्यमिकपाठशाला सिराज -2 में टीजीटी नान मेडिकल नरेश कुमार को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
(0)