शिमला। एनआइटी हमीरपुर एलुमनी एसोसिशन शिमला चैपटर ने केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी से सचिवालय में मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी।धर्माणी खुद एनआइटी हमीरपुर के एलुमनी है।
इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन से चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग शिमला एसपी जगोता, चीफ इंजीनियर हिमुडा सुरेंद्र वशिष्ठ,अपर सहायक आयुक्त एक्साइज शिमला मोहित शुक्ला,जीएम एसजेवीएन जसवंत कपूर, डीजीएम एचपीपीसीएल सुशील शर्मा,डीजीएम एसजेवीएन सौरभ राज सूद,आशीष कौशल, अजय चौहान,रश्मी सिपैया और लभ्यशील सिपैया उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने धर्माणी ने को अभी तक कोई विभाग नहीं दे रखा है। उन्होंने उनकी स्थिति असहज कर रखी है और सरकार की छवि भी खराब हो रही हैं।
(100)