शिमला। कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप व मर्डर के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को लेकर बड़ा खुलासा कर सनसनी फैला दी हैं। सुषमा साहु ने खुलासा किया कि प्रतिभा सिंह ने गुडिया के परिजनों को सीबीआई जांच न करवाने की नसीहत दी थी। ये नसीहतउन्होंने तब दी थी जब वह गुड़िया के घर परिजनों से संवेदना जताने गई थी। आयोग की सदस्य ने कहा कि इससे लगता है कि उंचे ओहदों पर बैठे लोग इस मामले के असली गुनाहगारों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। प्रतिभा सिंह को लेकर ये बड़ा खुलासा हैं।
याद रहे कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्षा को इस मामले में जांच कराने की मांग की हैं। संभवत:हो सकता हो कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भाजपा सांसद के आग्रह पर ही कोटखाई का दौरा किया हो। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जेनब चंदेल ने किया कि होगा इसकी किसी को कोई खबर नहीं हैं।
यही नहीं साहु ने वीरभद्र सिंह सरकार के डीजीपी सुमेश गोयल को लेकर भी हमला बोला । उन्होंने कहा कि डीजीपी को बात करनेके लिए बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए। जो अफसर आए वो ये नहीं बता पाए कि उनके डीजीपी कहां हैं।
इसके अलावा पुलिस कस्टडी में कत्ल किए गए नेपाली सूरज व जिस राजू पर कत्ल करने का ओराप लगा हैं उनसे बातचीत का हवाला देकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गुड़िया केस के आरोपी सूरज की पत्नी ममता ने बातचीत में बताया कि 4 से 6 जुलाई तक उसका पति उसके साथ दिहाड़ी लगा रहा था और उसकी बाकायदा हाजिरी भी लगी है। इसी तरह केस का मुख्य आरोपी राजू घटना वाले दिन अपनी माँ का इलाज करवाने आईजीमसी गया था। उन्होंने कहा कि ये पहलु भी जांच का विषय बनने चाहिए।
मामले का जायजा लेने शिमला पहुंची महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने हिमाचल सरकार और राज्य पुलिस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर इस मामले के असली गुनाहगारों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया।
सुषर्मा साहु ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि गुड़िया गैंगरेप व हत्याकाण्ड के मामले में वीरभद्र सरकार और यहां की पुलिस की भूमिका बेहद संदिग्ध रही है।
सुषमा साहू के मुताबिक उन्होंने गुड़िया के घर में जाकर उसके परिवार से मुलाकात की है और पीड़ित परिवार का दर्द जाना।
सुषर्मा साहु ने कहा कि आज उन्होंने पुलिस प्रमुख से मिलना था लेकिन वह नहीं आये उनके स्थान पर पुलिस जो पुलिस अफसर आए लेकिन वह सवालों के जबाब देने से बचते रहे और जब उनसे प्रदेश पुलिस प्रमुख के बारे में पूछा गया तो उनको पता नही था की डीजीपी किधर है। ये आश्चर्य की बात है। साहू ने कहा कि गुडिया प्रकरण पर उन्होंने अपने स्तर पर इस केस से जुड़े पहलु एकत्रित किये हैं और इन्हे वह सीबीआई से साँझा करेंगी।
(1)