शिमला। डा.वाइ एस परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के वैज्ञानिक डॉ शशि कुमार शर्मा को यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजूकेशन फाउंडेशन की ओर से प्रतिष्ठित फुलब्राइट नेहरू इंटरनेशनल एजूकेशन एडमिनिस्ट्रेटर सेमिनार में भाग लेने के लिए चुना गया है। अमेरिका में 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस सेमिनार में देश भर के प्रसिद्ध संस्थानों के 14 विशेषज्ञों का चयन किया गया है।
यूएसआइइ फाउंडेशन दोनों देशों के प्रतिभाशाली शिक्षाविदों में आपसी तालमेल बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य करता है। फुलब्राइट नेहरू इंटरनेशनल एजूकेशन एडमिनिस्ट्रेटर सेमिनार,ए विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासकों के लिए शोध सहयोग, मान्यता,संकाय छात्र एक्सचेंज और सामाजिक समस्याएं को हल करने के लिए छात्रों और शोधकतार्ओं के कौशल विकास का एक विशेष कार्यक्रम है।
डॉ शशि नौणी विश्वविद्यालय के किन्नौर स्थित क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण स्टेशन और कृषि विज्ञान केंद्र शार्बो में एसोसिएट निदेशक अनुसंधान और विस्तार के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहें है।तांतरण का कार्य कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एचसी शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और संकाय ने डॉ शशि शर्मा को उनके चयन पर बधाई दी।
(1)