बागपत (उप्र), 9 जुलाई : पूर्वांचल के कुख्यात माफिया सरगना प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की आज सुबह बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जेल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या में कुख्यात अपराधी सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
बागपत पुलिस के अनुसार पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में आज बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात अपराधी सुनील राठी और विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुन्ना बजंरगी की पत्नी ने अपने पति की हत्या कराये जाने की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पिछले दिनों लखनऊ में हुई गैंगवार में बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी।
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहे मुन्ना बजरंगी पर हत्या लूट तथा अपहरण समेत अनेक जघन्य अपराधों के बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज थे।
साभार एजेन्सी
(29)