शिमला। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को अगस्त से पहले भर दिया जाएगा इनमें 1555 पद जेबीटी के है और 538 पद टीजीटी के है। शिक्षा सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि जेबीटी के पचास फीसद पद बैचवाइज व बाकी पचास फीसद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरे जाएंगे।
इसी तरह टीजीटी के 538 पदों में से 37 फीसद पद बैचवाइज व बाकी पदोन्नति और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के जरिए भरे जाएंगे।उन्होेंन कहा कि कालेजों में प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएंगेी। पिछल्ले दिनों प्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूलों में खाली पड़े पदों को लेकर सरकार से जवाब तलब किया था।
(0)