शिमला।एचआरटीसी की वर्कशॉपों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूर हुए 63 करोड़ के प्रोजेक्ट को मोदी सरकार की ओर से लंबित कर देने पर परिवहन मंत्री जी एस बाली ने नेता धूमल समेत भाजपा विधायकों से कहा कि केंद्र सरकार के पास जाओं और इस प्रोजेक्ट को क्लीयर कराओ।मुझे भी साथ ले चलों।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेकट को मोदी सरकार ने लंबित कर दिया हैं। बाली सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक राजीव बिंदल के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
बाली ने जोर देकर कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने 200 करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट मंजूर किया था । इसके प्रोजेक्ट के तहत अब तक 163 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को मिल चुके हैं और सरकार 791बसें खरीद चुकी हैं।
प्रश्नकाल के दौरान कसौली से भाजपा विधायक राजीव सैजल ने शिमला परवाणू फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की ओर से सुरक्षा कदम न उठाए जाने से सोलन के समीप चंबाघाट टिंबर ट्रेल के बीच हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की। राजीव सैजल ने कहा कि कंपनी सेफ्टी कदम नहीं उठा रही हैं। जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिनों बच्चों की एक बस यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें बच्चें तो बच गए लेकिन कंडकटर की मौत हो गई।
इस मसले पर मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा विधायक सैजल की चिंता से सहमति जताई व भरोसा दिया कि सरकार इस बावत हर संभव कदम उठाएंगी।
(1)