।मुंबई । 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल कर अपनी खूबसूरती का डंका बजाने वाली अभिनेत्री ने अपने पति और सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया है।
युक्ता मुखी का पति प्रिंस टुली अमेरिकी निवासी है और वहां उसका अपना कारोबार है।पूर्व मिस वर्ल्ड और अदाकारा ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि उसके पति प्रिंस टुली उसे अक्सर पीटते है।
युक्ता ने पति,ननद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामाला दर्ज कराया है। पुलिस ने युक्ता मुखी की शिकायत पर पति व अन्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 व 377 के तहत थाना अंबोली में मामला दर्ज किया है।
युक्ता मुखी का एक तीन साल का बेटा है। टुली व युक्ता की शादी 2 नवंबर 2008 को हुई थी। युक्ता मुखी बीजेपी से जुड़ी है। प्रिंस टुली के परिवार का नागपुर में हॉस्पिटिलिटी का कारोबार है।
(5)