मुंबई । बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के बड़े निवेश वाली मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं । इसके शेयरों की आज सुस्त लिस्टिंग हुई है और कंपनी के शेयरों ने 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में एंट्री की है ।
मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ के इश्यू प्राइस 500 रुपये के मुकाबले बीएसई पर 436 रुपये के लेवल पर हुई है और एनएसई पर 437 रुपये प्रति शेयर पर हुई है । इसकी सुस्त लिस्टिंग से निवेशकों को मायूसी हुई है और अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों की मंशा पूरी नहीं हुई है । लिस्ट होने के बाद शुरुआती कारोबार में मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 433 रुपये से लेकर 444 रुपये के बीच कारोबार करते देखे जा रहे हैं ।
फुटवियर क्षेत्र की देश की दिग्गज रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के जरिये 1370 करोड़ रुपये बाजार से जुटा रही है । कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर को खुला और 14 दिसंबर को बंद हुआ था । कंपनी आईपीओ में 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है साथ ही कंपनी के प्रोमोटर और अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस ( Offer For sale) के जरिये बेच रहे हैं ।
1955 में मेट्रो ब्रांड ने मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था । तब से पुरुषों, महिलाओं, यूनिसेक्स प्रोडक्ट्स और बच्चों सहित पूरे परिवार के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रिटेल चेन के तौर पर वन-स्टॉप शॉप के रूप में विकसित हुआ है । आईपीओ से जुटाई रकम से कंपनी अपने ब्रांड्स मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रॉक्स के नए स्टोर खोलने के साथ ही कंपनी के दूसरे तरह के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च करेगी । मौजूदा समय में देश के 134 शहरों में कंपनी के कुल 586 स्टोर हैं. इनमें से 211 स्टोर पिछले तीन साल में खोले गए हैं ।
Business News: Stocks for long term investment
(28)