शिमला।हिमाचल प्रदेश से की लेखिका मीनाक्षी चैधरी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विश्व अल्जाईमर दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी नवीन पुस्तक ‘ए वल्र्ड विदिनः ए रिमारकेबल स्टोरी आॅफ कोपिंग विद ए पैरेंट्स डिमेन्शिया’ भेंट की। अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक हे हाउस, इंडिया द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक उनकी 13वीं पुस्तक है।
यह पुस्तक वृद्धावस्था में असाध्य रोगों से पीडि़त अविभावकों तथा बच्चों के संबंधों को उल्लेखित करती है। 65 प्रतिशत के लगभग वृद्ध व्यक्ति अपनी रोजाना की देखभाल के लिए दूसरों पर निर्भर करते हैं और यह पुस्तक पाठकों के दिलो दिमाग को छूती है, क्योंकि इसमें एक व्यक्ति की सच्ची तथा मार्मिक कहानी है, जो कभी परिवार की मजबूती था और एक अच्छा जीवन जीने के बाद वृद्धावस्था में सब कुछ यहां तक कि स्वयं को भी भूल जाता है।
यह पुस्तक लेखिका के व्यक्तिगत अनुभव संजोए हुए एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें अल्जाइमर रोग से पीडि़त पिता के प्रति लेखिका की भावनाएं शामिल हैं।मीनाक्षी इससे पहले ब्रेस् केंसर पर भी एक किताब लिख चुकी है जबकि शिमला के भूतों पर भी उनकी एक चर्चित किताब है।
(0)