शिमला।खादय , नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशालय के अराजपत्रित कर्मचारी संघ के हुए चुनावों में मंजू ठाकुर को प्रधान तो देवेंद्र वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया हैं। संघ की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है।
कार्यकारिणी में सुनीता पदम को वरिष्ठ उप प्रधान, संदीप कौंडल,प्रवीण शर्मा और चुन्नी लाल को उप प्रधान बनाया गया है जबकि पवना देवी, मोहित ,सुनील राणा,और अमन ठाकुर को संयुक्त सचिव बनाया गया हैं। प्रधान व महासचिव के अलावा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में हरि सिंह को संगठन सचिव, रवि प्रकाश को कोषाध्यक्ष व हरि मोहन को प्रेस सचिव बनाया गया हैं।
(60)