शिमला। मंडी शहर में चिटटे की सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायरों का भंडा फोड़ने का मंडी पुलिस ने दावा किया है।
इस बावत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया है व इनमें से 22 ग्राम से ज्यादा चिटटा भी बरामद किया है। इन्हें कल यानी सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा व रिमांड हासिल किया जाएगा।
मंडी सदर थाने में इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा के हवाले से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक गिरफतार किए गए लोगों में मंडी के हितेश कुमार व हरनाम सिंह और जोगेंद्र नगर का हंसराज शामिल है।
पुलिस के मुताबिक इनके तार पंजाब के नशा तस्करों के साथ जुड़े हुए थे। अब इनके मोबाइल जब्त कर व सीडीआर निकाल बाकी तस्करों को पकड़ने की मुहिम चलाई जाएगी।
(63)