शिमला।प्रदेश की पूर्व भाजपा की जयराम सरकार प्रदेश के 91 लोकतंत्र प्रहरियों व प्रहरियों की पत्नियों की पेंशन का इंतजाम कर गए थे। जयराम सरकार का दावा था कि इन प्रहरियों ने आपातकाल के दौरान देश में लोकतंत्र को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था व कई महीनों तक जेल में रहे थे।लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही इन प्रहरियों की पेंशन को बंद कर दिया । इस पेंशन को लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जैसे दिग्गज से लेकर बाकी नेता भी शामिल थे।सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कहा कि इनमें से बहुत से नेताओं को पहले से ही दूसरी पेंशन लगी हुई हैं। इसके अलावा ये फले फुले परिवारों में से संबंध रखते हैं। ऐसे में इन लोगों को सरकारी खजाने से पेंशन लगाने को कोई औचित्य नहीं हैं। सदन में यह इल्जाम भी लगाया गया कि ये लोग आरएसएस के लोग थे व तत्कालीन सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल थे।
इस पेंशन
जिला शिमला
इन प्रहरियों में से जिन्हें पेंशन लगाई गई उनमें से जिला शिमला से जयराम सरकार में मंत्री रहे सुरेश भारदवाज, पूर्व विधानसभा स्पीकर राधारमण शास्त्री, आचार्य प्रियतोष ऊर्फ प्रियतोषानंद , आनंद मार्ग आश्रम अनाडेल निकट एयरोड्रम,कमला चितकारा पत्नी स्व. मदन गोपाल चितकारा कैथू, अधिवक्ता भारत भूषण वैदय देवी काटेजन्यू हाउस सुभाष नगररूलदू भटटा शिमला, नारायण सिंह स्वामी मार्फत न्यायाधीश विवेक ठाकुर हिमाचल हाईकोर्ट, अधिवक्ता केशव श्रीधर नजदीक मरीना होटल माल रोड शिमला,कर्मवती चौहान पत्नी स्व . दौलत राम चौहान कर्म निवास डायटन विलास एस्टेट बिलो टालैंड शिमला, अतर सिंह ठाकुरआनंद मार्ग स्कूल चौपाल, देवराज दुग्गल लेहनू भवन जाखू ,किरण सूद पत्नी सुरेंद्र सूद कैरों मकान नंबर 31 संजौली हाउस शामिल है जिन्हें जयराम सरकार ने पेंशन लगाई थी लेकिन सुक्खू सरकार ने बंद कर दी हैं।
जिला बिलासपुर
जिला बिलासपुर से पेंशन लेने वालों में अच्छर सिंह गांव पनौल, जय कुमार मकान नंबर 108/111 सेकटर -2रौडा, प्रेम देवी पत्नी नरोतम दत शास्त्री मकान नंबर 95रोडा सेक्टर -3, जयदेई पत्नी नंदलाल गांव चांद पुर, जगदीश सिंह गांव भडोली कलां तहसील झंडुता, उतम चंदगांव भडोली खुर्द झंडुता, प्रकाश चंद भडौली कलां, बलदेव दास गांव भडौली खुर्द, प्यारे लाल गांव भडौली खुर्द, विमला देवी पत्नी होशियार सिंह गांव भडौली कलां शामिल हैं।
जिला चंबा
जिला चंबा से लखीणू गांव मुकलैली, भानो गांव भटेडा परगना, साहवणू गांव वनोटू परगना , विमलो पत्नी जोतू राम गांव बडैटा परगना ये चारों गांव साहो डाकघर के तहत आते हैं। इसके अलावा देवदत गांव हरीपुर डाकघर सरैल, देश राज गांव सरोल डाकघर कीडी, श्रीमती सुरजीत मेहता पत्नी स्व.नरेश चंद मेहता मोहल्ला द्रोबी चंबा, श्रीमती बटो पत्नी जयराम गांव प्रैच्छा डाकखाना कीडी,श्रीमती विमलो पत्नी स्व. हरू गांव रजिंडू परगना साहो,श्रीमती जीवो पत्नी स्व.चंदू गांव रजिंडू , विमला देवी पत्नी स्व. सरवण कुमार गांव टप्पर साहो, सुदेश राज मोहल्ला जनसाली चंबा, शिवकर्ण गांव- मंडोलू डाकघर –कीडी, श्रमती नखरो पत्नी स्व. जूमी गांव –खल्ला डाकघर कीडी , श्रीमती उर्मिला पत्नी स्व. धर्मपाल गाव –परेल डाकघर सुल्तानपुर शामिल हैं जिन्हें ये पेंशन लगी थी।
जिला हमीरपुर
जिला हमीरपुर से दो ही लोगों को ये पेंशन लगी थी जिनमें प्रौमिला जैन पत्नी स्व. सुदर्शन जैन वार्ड नंबर-3जैन मोहल्ला नादौन और मुलक राज धीमान गांव खोहर नादौन शामिल हैं।
जिला कांगड़ा
जिला कांगड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत 15 लोगों को ये पेंशन लगाई गई थी । इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के अलावा स्वराज कुमार बाली मकान नंबर -251 नजदीक आर्य समाज वार्ड -3पालमपुर, अशोक कुमार गांव अंद्राणा डाकघर-मरेरा जयसिंहपुर, ममता शर्मा पत्नी स्व. गुलशन कुमार वार्ड-6 पालमपुर,सुशीला कुमारी पत्नी स्व. मोहिंद्र सिंह गांव व डाकघर जंडपुर बैजनाथ, बलवीर सिंह राणा गांव लखववाल डाकघर अधवाणी तहसील ज्वालामुखी,गोपी चंद अग्रवाल मेन बाजार कांगड़ा,कमलेश सचदेवा पत्नी स्व. कुलदीप सचदेवा मकान नंबर-1472/5 वार्ड-5 कांगड़ा, प्रेम कुमारी पत्नी स्व. केदार नाथ बस्सी बार्ड-7 मकान नंबर- 28 गांव नगरोटा बगवां,सुनील मनोचा वार्ड-6 कोतवाली बाजार धर्मशाला, नरेंद्र नाथ वार्ड-5 नगरोटा बगवां, कमल किशोर गांव व डाकघर शाहपुर, राजेंद्र अग्रवाल सतगुरू भवन जवाहर नगर डाकघर स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, राकेश भारती गांव व डाकघर शाहपुर, सुरिंद्र देवी गांव बासा सेर डाकघर –नगरोटा सूरियां।
जिला कुल्लू
जिला कुल्लू से 11 लोगों को यह पेंशन लगाई गई थी। इनमें अधिवक्ता सुरेंद्र खन्ना गांव व डाकघर शमशी, लाल चंद गांव पुराना मनाली,टाम्बर सिंह गांव जटेहड़ डाकघर कटरांई, शेर सिंह, गांव गजां डाकघर- करजां,मनाली, जगदेव सिंह गांव –कन्याल, डाकघर छियाल,मनाली, होतम राम गांव –दशाल मनाली, गोकल चंद गांव-गांव-गोशाल मनाली, लुदर चंद ठाकुर गांव- छियाल मनाली,रामी देवी पत्नी स्व.मनी राम गांव व डाकघर बड़ांगों मनाली,श्रीमती छेतन डोल्मा पत्नी स्व. फुंचोंग गांव व डाकघर पनंगा मनाली, श्रीमती हरदेई पत्नी स्व. चंद्र सेन ठाकुर गांव दलाश डाकघर- हरिपुर कुल्लू शामिल हैं।
जिला सिरमौर
जिला सिरमौर से चार ही लोग थे जिन्हें यह पेंशन लगाई गई थी। इनमें कन्हैया लाल मार्फत हेमंत कौशिक गांव गुन्नूघाट तहसील नाहन, श्रीमती भानू नेगी पत्नी स्व. जगत सिंह नेगी पूर्व विधायक शिलाई, जोगेंद्र सिंह गांव शलाणा डाकघर राजगढ़, सत्या देवी पत्नी स्व.दुर्गा सिंह, गांव कोटलीद फतेहुपर सिधोड़ी राजगढ़ शामिल हैं।
जिला मंडी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिनकी सरकार ने यह पेंशन लगाई थी उनके जिला मंडी से यह पेंशन नौ लोगों को ही मिली थी थी। इनमें मुन्नेद्र पाल गांव –सथल पंचायत लोअर करसोग, पूर्ण प्रकाश निवासी चौहटा बाजार, मंडी, हेमंत राज वैदय निवासी अपर भगवाहन मोहल्ला सदर तहसील मंडी,रमेश बंटा निवासी जोगेंद्र नगर, श्रमती माध्वी रोशन बाली पत्नी स्व. रोशन लाल बाली मकान नंबर 247/11 गांव पुराना बाजार सुंदर नगर, राजेश्वरी देवी पत्नी स्व. देवकी नंदन निवासी चौहटा बाजार मंडी, भामा देवी पत्नी स्व. गंगा सिंह ठाकुर गांव चौक सुंदरनगर, बलबीर कुमार शर्मा गांव व डाकघर तल्याहड़ सदर मंडी, सुरेंद्र पाल निवासी मकान नंबर 380/2 पुरानी मंडी शामिल हैं।
जिला सोलन
जिला सोलन से कटटर शांता समर्थक भाजपा नेता महेंद्र नाथ सोफत के अलावा आश नारायण सिंह गांव शिल्ली डाकघर-दामकड़ी सोलन, राजेश कपूर गांव सुधाम सुबाथू रोड़ सपरून,निहाल चंद निवासी विनायक सदन वार्ड-11डाकघर–गलानग नगर परिषद सोलन,सुधा गुप्ता पत्नी स्व. के एल गुप्ता सुधा लॉज अस्पताल रोड़ सोलन,गोकुल चंद मेहता मेहता निवासी सायरी जिला सोलन शामिल हैं।
जिला ऊना
जिला ऊना से पांच लोगों को यह पेंशन लगाई गई थी।इनमें विजय सिंह गांव–लोअर बढेड़ा हरोली,प्रेम चंद हीर गांव व डाकघर कलोह उप तहसील गगरेट,शीला देवी पत्नी स्व. रक्षपाल सिंह गांव-लालसिंघी ऊना,अंगद सिंह निवासी मकान नंबर -73 वार्ड-4 जोगेंद्र नगर गगरेट तहसील घनारी, तिलक राजगांव देहलां तहसील बसदेहड़ा ऊना शामिल हैं।
पंजाब व दिल्ली निवासी
हिमाचल के अलावा जयराम सरकार ने पंजाब व दिल्ली के उन तीन लोगों को भी पेंशन लगाई थी जो आपात काल के दौरान हिमाचल की जेलों में रहे थे। इनमें कृष्ण चंद आहूजा निवासी मकान नंबर -17बी सूर्या एनक्लेव खरड़ लोडरा रोड़ सेक्टर -115ग्रेटर मोहाली पंजाब, प्रेम कुमार निवासी जी एच-9/574 पश्चिमी विहार नई दिल्ली और श्रमती ऊमा शर्मा पत्नी स्व. बिशंबर दत निवासी 507 राम नगर नजदीक शिमला पहाड़ी होशियारपुर पंजाब शामिल हैं।
सुखविंदर सिंह सरकार ने इन लोगों को लगाई पेंशन बंद कर दी हैं। इस बावत बजटसत्र में पूर्व की जयराम सरकार की ओर से लाए गए कानून को वापस ले लिया गया।
(82)